महाराष्ट्र में एनसीपी नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सुप्रिया सुले ने कहा, ‘हमारे दो नेताओं नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने कुछ नहीं किया है, लेकिन फिर भी उन्हें जेल में डाला गया है। देशमुख परिवार पर 109 बार रेड मारी गई है। ये एक रिकार्ड और इसे लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि यह बहुत बुरी बात है, लेकिन हमें भरोसा है कि कोर्ट से आज नहीं तो कल हमें जरूर न्याय मिलेगा और आप ये रिकॉर्ड करके रखिए कि जब दोनों बाहर आएंगे, उनको क्लीनचिट मिलेगी। तो मेरी ये रिकॉर्डिंग जरूर आप लोग प्ले करना।

सुले ने कहा कि मुझे पूरा केस पता है कि दोनों केस में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप देखिए जो केंद्र सरकार के खिलाफ बोल रहा उनके साथ क्या हो रहा है। उन्होंने मीडिया से कहा कि आप लोग डेटा निकालकर देखिए, जो लोग केंद्र सरकार के खिलाफ बोलते हैं, उसी के ऊपर रेड पड़ जाती है।

एनसीपी नेता नेता ने कहा कि 108 बार केंद्र सरकार क्या कर रही थी। क्योंकि 108 बार की छापेमारी में कुछ मिला ही नहीं। उसके बाद 109वीं बार भी रे़ड डालनी पड़ी। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड हो चुका है। केंद्र सरकार का यह रवैया हैरान करने वाला है।

सुप्रिया सुले ने कहा कि केंद्र सरकार फिल्मों को लेकर व्यस्त है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में जो रहा है, उस पर केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए। कश्मीर के हालात पर मीटिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जब घटनाएं होती हैं तो हमें सुनने को मिलता है कि तीन घंटे की मीटिंग हुई, 4 घंटे मीटिंग हुई है , मीटिंग होना अच्छी बात है, लेकिन एक्शन क्या होगा यह पता नहीं चलता। पिछले दिनों कई लोगों की हत्या हुई। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

बता दें, 10 जून को महाराष्ट्र में राज्य सभा की 6 सीटों के लिए मतदान होना है, ऐसे में अनिल देशमुख और नवाब मलिक के जेल में होने की वजह से उनके वोटिंग में मुश्किलें आ सकती हैं। इसी की देखते हुए एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने मांग की है कि उन्हें वोटिंग का अधिकारी दिया जाए। राज्य सभा की 6 सीटों के लिए महाराष्ट्र की ओर से 7 उम्मीदवार खड़े हैं। वहीं बीजेपी ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। महा विकास आघाडी सरकार में शामिल तीनों पार्टियों (कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना) ने 4 उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस और एनसीपी के एक-एक और शिवसेना के दो उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे में राज्यसभा की छठी सीट के लिए मुकाबला कांटे का हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने अनिल देशमुख और नवाब मलिक के वोटिंग के अधिकार की मांग की है।