देशभर में इन दिनों नवरात्रि का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुजरात में इस पर्व पर खासी रौनक रहती है। गुजरात के लोकनृत्य गरबा की धूम इन दिनों पूरे शबाब पर होती है। हर साल कोई न कोई नया ट्रेंड यहां छाया रहता है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा और खासतौर से ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम ट्रेंड में है। पीएम मोदी के प्रशंसकों ने अपने शरीर पर उनकी तस्वीरें बनवाकर समर्थन जताया है।
शरीर पर बनवाए ये टैटूः गुजरात के प्रमुख औद्योगिक शहर सूरत से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में कुछ महिलाओं ने गरबा के कॉस्ट्यूम पहने हैं और अपने शरीर पर कुछ टैटू बनवाए हैं। नवरात्रि और रास गरबा की तैयारियों में जुटीं इन महिलाओं ने डांडिया खेलते कपल के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दोनों प्रमुख नेताओं की मुलाकात और हाउडी मोदी कार्यक्रम को दिखाया है।
Gujarat: Women pose with body paint tattoos, depicting PM Narendra Modi and US President Donald Trump, during preparations for #Navratri and Raas Garba, in Surat. (29.09.2019) pic.twitter.com/rdE2HzwlJY
— ANI (@ANI) September 29, 2019
गौरतलब है कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने अपने अमेरिका दौरे पर ह्यूस्टन में एक ‘हाउडी मोदी’ नाम का एक कार्यक्रम किया था। एनआरजी स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों ने शिरकत की थी। इस कार्यक्रम की दुनियाभर में जमकर चर्चा हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से ही आते हैं, यहां के कई शहरों से उनका भावनात्मक जुड़ाव है। ऐसे में गुजरात में उनका क्रेज हमेशा से बहुत ज्यादा रहा है। यहां मोदी साड़ी, मोदी पतंग, मोदी राखी भी खासी चर्चा में रहती है।
दुनियाभर में मशहूर है गुजरात का डांडियाः गुजरात के हर शहर में इन दिनों गरबा रास यानी डांडिया जमकर खेला जाता है। यहां के अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, जामनगर, सूरत जैसे शहरों में गरबों के कई बड़े पंडाल लगते हैं जो दुनियाभर में मशहूर हैं। नवरात्रि के दिनों में यहां देश ही नहीं दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों से लोग आते हैं।