पंजाब चुनाव में अब सिर्फ 1 साल का वक्त रह गया है लेकिन पंजाब भाजपा की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। पंजाब में बीजेपी के बड़े नाम नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली में चल रही पार्टी मीटिंग से दूर रखा गया है। खबर है कि उन्हें इस मीटिंग में बुलाया तक नही गया है।

2014 के आम चुनाव में अमृतसर से लोकसभा टिकट कटने के बाद से सिद्धू बीजेपी से नाराज बताये जे रहे हैं। 2009 में अमृतसर से ही सिद्धू चुन कर लोकसभा पहुंचे थे लेकिन 2014 में अमृतसर से उनकी जगह अरुण जेटली को टिकट दे दिया गया था जो बड़े अंतर से चुनाव हार गये। पिछले काफी समय से सिद्धू के आम आदमी पार्टी की तरफ झुकाव की खबरे भी सामने आ रही हैं। माना जा रहा है कि सिद्धू अगले चुनाव में भी बेजपी और अकाली दल के गठबंधन के पक्ष में हैं। सिद्धू को मनाने के लिए  पार्टी कई बार पहले कोशिश भी कर चुकी है। सिद्धू की नराजगी के मामले में अब तक किसी ने खुल कर कोई बयान नहीं दिया है। इसी बीच शनिवार 6 फरवरी को दिल्ली में पंजाब बीजेपी नेताओं की केंद्रीय नेताओं साथ चल रही मीटिंग में सिद्धू को नहीं बुलाने की खबर सामने आई हैं।