इंदौर में नगर निगम के एक अधिकारी की क्रिकेट बैट से पिटाई के मामले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले पर आकाश ने कहा था कि यह सिर्फ शुरुआत है, हम इस भ्रष्टाचार और गुंडई को खत्म करेंगे। हमारे काम करने का तरीका है पहले आवेदन फिर निवेदन और बाद में दे दनादन। आकाश ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने आए एक निगम अधिकारी को बैट से पीटा था।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के बेटे अंकुर पांडे की कार हादसे में मौत हो गई। यह हादसा फरीदपुर के पास NH-24 पर आज तड़के करीब 3 बजे हुआ। जब उनकी कार की की टक्कर एक ट्रक से हो गई। इस हादसे में 2 अन्य की भी मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है की अंकुर एक शादी में शामिल होने के लिए गोरखपुर जा रहा था।
Bihar News Today, 26 June 2019: बिहार की हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
देश के गृहमंत्री अमित शाह बुधवार (26 जून) को जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने दौरे के दौरान राज्य की सुरक्षा की स्थितियों का जायजा लेंगे और विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। बता दें कि गृहमंत्री बनने के बाद शाह का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह अमरनाथ गुफा मंदिर भी जा सकते हैं। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होने वाली है।
Highlights
पक्षिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा में कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को साथ मिलकर काम करना चाहिए।
बुलंदशहर पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीएसपी यूपी में अपनी ताकत खो चुकी है।
महाहारष्ट्र कांग्रेस के एमएलए एम.ए खान ने इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पर बोला है कि यह सरकार हर चीज को अलग नजर से देखने और दिखाने की कोशिश पिछले पांच साल से कर रही है और देश को भगवाकरण की ओर ले जाने का काम कर रही है। बता दें की इंग्लैंड से होने वाले वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम भगवा जर्सी पहनेगी। आईसीसी ने कहा है कि इंग्लैंड की जर्सी भी नीली होने के कारण भारत को इस मैच के लिए यह जर्सी दी गई है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का बेटा व इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार करने के बाद उसके समर्थक आक्रोशित हो गए। कोर्ट ले जाते वक़्त समर्थकों का हुजूम ने पुलिस गाडी को घेर लिया।
उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को कथित रूप से शराब माफिआओं द्वारा पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई। सिटी एसपी ने बताया कि मंगलवार की रात स्कूटी से शराब ले जा रहे थे पूछे जाने पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का बेटा आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश ने बुधवार को नगर निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पिटाई की थी।
INLD के राज्य सभा सदस्य रामकुमार कश्यप बीजेपी में शामिल हुए, राज्य सभा में अकेले सदस्य है INLD के, और उनके बीजेपी में शामिल होने से पूरी INLD संसदीय पार्टी का मर्जर बीजेपी में हो गया है। अब बीजेपी की राज्य सभा में 76 सदस्य हो गए हैं।
केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को उपराष्ट्रपति से मुलाकात किया। बताया जा रहा है कि वेंकैया नायडू से हुई यह मुलाकात के दौरान उन्होंने कई अहम मसलों पर बात की।
वरिष्ट बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे व इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय पर केस दर्ज हुआ है। बता दें कि आकाश ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पिता था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को श्रीनगर पहुंचे। शाह अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सुरक्षा हालतों का जायजा लेंगे। वह वहां अमरनाथ यात्रा के लिए किए गए सुरक्षा के इंतजाम पर भी चर्चा करेंगे।
संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए ग़ालिब की शायरी बोली है। उन्होंने कहा कि उम्र भर ग़ालिब एक हीं भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आइना साफ करता रहा।
संसद भवन में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला की है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि वह अब न्यू इंडिया का आलोचना कर रहे हैं। वे फिर से उस पुराने भारत को चाहते हैं जहां कैबिनेट के फैसले को प्रेस वार्ता के दौरान फाड़ दिया जाता था। भारतीय नेवी का उपयोग व्यक्तिगत यात्रा के लिए किया जाता था और जहां टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन किया जाता था।
मध्य प्रदेश में बीजेपी के विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में क्रिकेट बैट से नगर निगम के एक अधिकारी की पिटाई की। बताया जा रहा है कि अधिकारी अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत सरकारी कार्य में थे।
बुधवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल के घर के बाहर जुटे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से अपना इस्तीफा वापस लेकर अध्यक्ष बने रहने की अपील की।
केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद मनसुख मांडविया बुधवार को साइकल चलाते हुए संसद भवन पहुंचे।
बुधवार को सुबह पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हो रहे मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी का शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बाकी आतंकियों का तलाश अभी जारी है।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के बेटे अंकुर पांडे की कार हादसे में मौत हो गई। यह हादसा फरीदपुर के पास NH-24 पर आज तड़के करीब 3 बजे हुआ। जब उनकी कार की की टक्कर एक ट्रक से हो गई। इस हादसे में 2 अन्य की भी मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है की अंकुर एक शादी में शामिल होने के लिए गोरखपुर जा रहा था।
कर्नाटक के मंड्या में किसानों का प्रदर्शन छठवें दिन भी जारी है। बता दें कि किसान कावेरी और हेमवंती नदी का पानी नहर से जोड़ने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि उनके फसलों को बचाया जा सके।
कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ होने की खबर है। घटना त्राल का है जहां 42 राष्ट्रीय रायफल द्वारा तलाशी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुआ। बताया जा रहा है कि सुबह से हो रही गोलीबारी अबतक जारी है।
गृहमंत्री बनने के बाद शाह का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह अमरनाथ गुफा मंदिर भी जा सकते हैं। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होने वाली है।