पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कि यहां इमरजेंसी जैसे हालात हैं। हिन्दू-मुस्लिम वोटो को बांट दिया गया है। ऐसे में मैं सीएम के तौर पर काम नहीं करना चाहती हूं।
दिल्ली बीजेपी के चीफ मनोज तिवारी का मुकाबला कांग्रेस की शीला दीक्षित से था। जहां उन्होंने शीला को हरा दिया। इसके बाद आज मनोज शीला दीक्षित के घर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। इसके पहले पीएम मोदी ने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।
मध्य प्रदेश के सीएम पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेम सिंह चौहान का निधन हो गया। उन्होंने मुम्बई के लीलावती हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस ली।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने CWC की मीटिंग में अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। लेकिन सभी सदस्यों ने इसे मानने से इंकार कर दिया है। दरअसल, चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस में मंथन शुरू हो गया है। शनिवार (25 मई) को राजधानी दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के दिग्गजों ने राहुल गांधी से इस्तीफा नहीं देने की अपील की है। बताया जा रहा है कि राहुल ने इस्तीफा सौंपा था, लेकिन पार्टी नेताओं ने इसे नामंजूर कर दिया।
25 मई को घटक दलों की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है। इस दौरान सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कि यहां इमरजेंसी जैसे हालात हैं। हिन्दू-मुस्लिम वोटो को बांट दिया गया है। ऐसे में मैं सीएम के तौर पर काम नहीं करना चाहती हूं।
25 मई को होने जा रही NDA Parliamentary Board की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सनी देओल दिल्ली पहुंच चुके हैं।
बता दें कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी आज पूर्व सीएम शीला दीक्षित से मिलने उनके घर पहुंचे। लोकसभा चुनाव में उन्होंने शीला को शिकस्त दी थी।
मध्य प्रदेश के सीएम पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेम सिंह चौहान का निधन हो गया। उन्होंने मुम्बई के लीलावती हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस ली।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने CWC की मीटिंग में अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। लेकिन सभी सदस्यों ने इसे मानने से इंकार कर दिया है।
बता दें कि आज CWC की बैठक हुई। इसके बाद कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा कि राहुल की लीडरशिप पर कोई सवाल नहीं है।
बता दें कि सूरत में कल एक बिल्डिंग में आग लग गई थी, जिसकी वजह से 20 लोगों की मौत हो गई थी। इस जगह का मुआयना करने के लिए सूरत पुलिस कमिश्नर पहुंचे थे। मामले में 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
चुनाव आयोग ने जनता को विकल्प दिया है। प्रत्याशी पसंद नहीं होने पर वे नोटा दबा सकते हैं। देशभर में मतदाताओं ने इसका प्रयोग किया। झारखंड में भी हर लोकसभा सीट पर नोटा का बटन मतदाताओं ने दबाया। कई लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले। कुछ आंकड़े ऐसे ही भी उभर कर सामने आए कि जहां विजेता प्रत्याशियों को अधिक वोट मिले, वहां नोटा पर भी लोगों ने अधिक बटन दबाएं।
झारखंड में नोटा
चतरा : 8,312
धनबाद : 4,346
दुमका : 14,396
गिरिडीह : 19,708
गोड्डा : 18,683
हजारीबाग : 7,539
जमशेदपुर : 5,813
खूंटी : 21,245
कोडरमा : 31,164
लोहरदगा : 10,783
पलामू : 5,808
राजमहल : 12,919
रांची : 4,381
सिंहभूम : 24,270
(ये आंकडे केंद्रीय चुनाव आयोग के हैं)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार वाराणसी जाएंगे। इसे लेकर डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा के लिहाज से विश्वनाथ मंदिर का निरीक्षण किया है।
झारखंड के खलारी और मैक्लुस्कीगंज स्टेशन के बीच एक ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हुई। बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड में अप और डाउन लाइन में रेल लाइन में परिचालन ठप हो गया।
खलारी एसएम ने घटनास्थल पर जाकर राहत कार्य शुरू कराया।
एनडीए की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक वे आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने कहा, 'पश्चिम बंगाल की सरकार में बहुत गंदगी है। जहां भी बीजेपी जीती है वहां ज्यादा हंगामा होगा और लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा। अंततः तृणमूल कांग्रेस राज्य में सत्ताधारी पार्टी है। पुलिस से इस मामले में उनके साथ है और उनका कैडर इसका विशेषज्ञ है।'
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 16वीं लोकसभा को भंग कर दिया गया है। एनडीए की बैठक में अगली सरकार पर मंथन किया जाएगा। यह बैठक शनिवार (25 मई) को आयोजित होगी।
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद निर्वाचित हुए गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, 'मैं सीएम साहब को बोलना चाहूंगा कि चुनाव आएंगे-जाएंगे। जिस दिन आप अपना जमीर और ईमान हार जाएंगे उस दिन सब हार जाएंगे। एक सीट जीतने के लिए अगर आप ऐसा घिनौना आरोप लगा सकते हैं तो मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं उनके बारे में बात करने के लिए।'
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति को लोकसभा चुनाव 2019 में जीते प्रत्याशियों की सूची सौंपी।
New Delhi: शानदार जीत के बाद एनडीए के नेता बैठक के दिल्ली पहुंचने लगे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दिल्ली पहुंचे।
कानपुर के कलेक्टरगंज के अन्तर्गत चावलमंडी स्थित पांच मंजिला इमारत में आग लग गई। आग ने नीचे के दो तलों को पूरी तरह से अपनी चपेट में लिया। बिल्डिंग में रहने वाले परिवार बच्चों समेत फंस गए। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी कलक्टरगंज, प्रभारी निरीक्षक कलक्टरगंज के साथ-साथ एसीएफओ टीम और अन्य थानों की फोर्स मौके हालात काबू में करने के लिए जुट गए। सभी ने बिना समय गंवाए आग में फंसे लोगों को निकालने के लिये जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिये बड़ी सूझबूझ के साथ पांच मंजिला इमारत के तीसरे तल से आग के बीच फंसे पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
तमिलनाडुः डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने अपने नवनिर्वाचित सांसदों-विधायकों और अन्य पार्टी नेताओं के साथ जाकर एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सभी नेताओं ने पार्टी के महासचिव के अंबझगन के आवास पर मुलाकात भी की।
लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यालय के स्टाफ को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'आपने मेरी अपेक्षा से बेहतर परिणाम दिया है। खुद के अंदर लीडरशिप होना चाहिए। मेरी सोच पीएमओ के प्रभावी बनाने की नहीं है।'
ओडिशा के पुरी में बीजेपी नेता संबित पात्रा को हराने के बाद बीजेडी के पिनाकी मिश्रा ने कहा, 'मैं लोगों के प्यार से अभिभूत हूं। मैंने अपनी पूरी सैलरी और भत्तों के लिए मिलने वाले पैसे मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है।'
बुलंदशहर में शनिवार सुबह तीन बच्चों के शव बरामद हुए थे। इसके बाद एसएसपी एन कोलांची ने बताया कि घटना के सिलसिले में एक कॉन्स्टेबल और एक एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में जांच के लिए चार टीमें काम कर रही हैं। उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
Lok Sabha Election 2019 में करारी हार पर मंथन के लिए शनिवार (25 मई) को कांग्रेस के दिग्गज पार्टी दफ्तर में जुटे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया और मोतीलाल वोरा समेत कई नेता पहुंचे हैं। सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पहले ही पहुंच चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी से बीजेपी में आकर लोकसभा चुनाव जीतने वाले सौमित्र खान ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस 60 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएंगी।
प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (26 मई) को मां से आशीर्वाद लेने गुजरात जाएंगे। उनकी मां हीरा बेन गांधीनगर में रहती हैं। इसके बाद सोमवार (27 मई) को वे अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएंगे।
सूरत के कोचिंग सेंटर में आग से 21 लोगों की मौत के मामले में 3 लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में कोचिंग सेंटर के संचालक के भार्गव बूटाणी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
हज यात्रा के लिए 20 जुलाई से 5 अगस्त तक 49 उड़ानें रवाना होंगी। लखनऊ, वाराणसी और नई दिल्ली एयरपोर्ट से अलग-अलग तारीखों में 32,740 यात्री रवाना होंगे। 28 अगस्त से 12 सितंबर तक सभी वापस लौटेंगे।
Kanpur: शहर के कलेक्टरगंज क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत पर बने गोडाउन में आग लगने की खबर सामने आई है। बुझाने के लिए दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे।