गृह मंत्रालय ने कुछ राजनेताओं को मिली सीआरपीएफ सुरक्षा कवर को घटा दिया है। इनमें लालू प्रसाद यादव, उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी भी शामिल हैं। इनके नामों को केंद्रीय सूची (सीआरपीएफ सुरक्षा) से हटा दिया गया है। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान के सीआरपीएफ कवर को वापस ले लिया गया है। अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए मध्यस्थता के बयान को लेकर संसद में हंगामा मचा। ट्रंप ने कहा था- मैं भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मसले पर मध्यस्थता के लिए तैयार हूं। इसे लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा। वहीं भारत इस मसले पर साफ कर चुका है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कभी मध्यस्थता की बात कही ही नहीं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस मसले पर संसद में बयान दिया।
UP: मुरसान और हाथरस के बीच कारवन नदी के पास पर चेकिंग के दौरान पुलिस वाले ने बाइक सवार को सिर पर डंडा मार दिया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार (22 जुलाई) को शाम के समय की है।
Bihar News Today, 23 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें
Highlights
सोनभद्र के उम्भा गांव में हुए नरसंहार का जायजा लेने पहुंचे भीम आर्मी सेना के प्रमुख चंद्रशेखर ने लोगों से मुलाकात की।
लोकसभा ने मंगलवार को मोटर यान (संशोधन) विधेयक-2019’ को मंजूरी दे दी जिसमें परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में काफी सख्त प्रावधान रखे गये हैं।
मोदी सरकार ने लालू प्रसाद यादव और राजीव प्रताप रूडी की केंद्रीय सुरक्षा वापस लेने की संतुति कर दी है। साथ ही चिराग पासवान और साक्षी महाराज समेत कई नेताओं की कैटेगरी घटा दी गई है।
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को मिली अंतरिम जमानत, जानलेवा हमले व गाड़ी फूंकने के मामले में अन्तरिम ज़मानत मिली है। 2017 में दर्ज मुक़दमे में आज एमपी-एमएलए कोर्ट में उन्होंने सरेंडर किया था। कोर्ट ने 25 अप्रैल को एनबीडब्लू जारी किया था।
गृह मंत्रालय ने कुछ राजनेताओं को मिली सीआरपीएफ सुरक्षा कवर को घटा दिया है। इनमें लालू प्रसाद यादव, उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी भी शामिल हैं। इनके नामों को केंद्रीय सूची (सीआरपीएफ सुरक्षा) से हटा दिया गया है। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान के सीआरपीएफ कवर को वापस ले लिया गया है। अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी।
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार बोले, 'हां मेरी वजह से ही एमटीबी नागराज को टिकट मिला था। हमने उनसे बात की है उन्होंने बयान भी दिया। क्या हम उन्हें ताले में बंद कर नहीं रख सकते थे? नहीं, क्योंकि हमें उन पर भरोसा था। उन्हें लाइये, उन्हें इस सरकार के खिलाफ वोट करने दीजिए।'
Punjab: दिल्ली-कटरा रूट पर भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन किया। यह ट्रेन नई दिल्ली से शुरू होकर लुधियाना होते हुए कटरा तक जाएगी।
पायल तड़वी सुसाइड केसः बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरोपी डॉक्टरों की जमानत याचिका पर सुनवाई को 25 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया।
Haryana: एएनआई के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई के घर और दफ्तरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ा है। ये छापे हिसार, आदमपुर और गुरुग्राम स्थित ठिकानों पर मारे गए।
सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा की तबीयत बिगड़ी। उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Maharashtra CM देवेंद्र फड़णवीस अगस्त के पहले हफ्ते से 'महा जनादेश यात्रा' की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत वे पूरे राज्य का दौरा करेंगे। महाराष्ट्र बीजेपी ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत राष्ट्रीय नेताओं से शिरकत करने का अनुरोध किया है।
कश्मीर मसलाः ट्रंप के दावे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में बयान दिया। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर मध्यस्थता के लिए कभी नहीं की बात।'
UP: मुरसान और हाथरस के बीच कारवन नदी के पास पर चेकिंग के दौरान पुलिस वाले ने बाइक सवार को सिर पर डंडा मार दिया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार (22 जुलाई) को शाम के समय की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए मध्यस्थता के बयान को लेकर संसद में हंगामा मचा है। ट्रंप ने कहा था- मैं भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मसले पर मध्यस्थता के लिए तैयार हूं। इसे लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। वहीं भारत इस मसले पर साफ कर चुका है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कभी मध्यस्थता की बात कही ही नहीं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा, 'जब चुनाव आते हैं तो वे हिंदू-मुस्लिम करने लगते हैं। चुनावों के लिए इस्तेमाल होने वाला फंड इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आता लेकिन दुर्गा पूजा कमिटी पूजा करती है तो उस पर भी टैक्स नहीं लगना चाहिए। यह जनता द्वारा दिया गया दान होता है। मैं इन समितियों को इनकम टैक्स के दायरे में लाने का विरोध करती हूं। इस फैसले से मैं दुखी हूं।'
Bengaluru: रामादा होटल से निकलकर विधानसभा बीजेपी विधायक पहुंचे। मंगलवार (23 जुलाई) को मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को गठबंधन सरकार के लिए बहुमत साबित करना पड़ेगा। स्पीकर ने 6 बजे तक की डेडलाइन दी है।
Washington DC, The USA: अमेरिका में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाक सेना का जमकर विरोध हुआ। बलूच कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हुए सोमवार (22 जुलाई) को विरोध प्रदर्शन किया।
New Delhi: संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में बीजेपी संसदीय दल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बीजेपी नेता पहुंच चुके हैं।
Maharashtra: केमिकल गोदाम में मंगलवार (23 जुलाई) की सुबह आग लग गई। यह भयानक हादसा भिवंडी में हुआ। आग बुझाने का प्रयास जारी है। सामने आई भयानक तस्वीर...
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के नेता मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को हर हाल में मंगलवार (23 जुलाई) को शाम 6 बजे तक बहुमत साबित करने के लिए कहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी हंगामे का दौर जारी है।