जम्मू-कश्मीर सरकार की अगुवाई कर रही नेशनल कांफ्रेंस ने बडगाम विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता आगा सैयद महमूद को उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर उपचुनाव 11 नवंबर को होगा।
बीजेपी ने आगा सैयद मोहसिन को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि पीडीपी ने आगा मुंतजिर मेहदी को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। बडगाम सीट पर पारंपरिक रूप से शिया नेताओं का दबदबा रहा है। नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद शिया समुदाय के प्रभावशाली नेता हैं। उनका बडगाम क्षेत्र में अच्छा जनाधार है।
पीडीपी ने रविवार को कहा कि उसके उम्मीदवार मेहदी सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। अन्य दो उम्मीदवार भी सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के मामले में ये बड़ा कदम उठाएंगे उमर अब्दुल्ला?
उमर के इस्तीफे से खाली हुई है सीट
बडगाम विधानसभा सीट मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के कारण खाली हुई है क्योंकि विधानसभा चुनाव में वह दो सीटों से जीते थे। उन्होंने गांदरबल सीट से विधायक बने रहने का फैसला किया था।
सांसद आगा रूहुल्लाह ने किया प्रचार न करने का ऐलान
बडगाम के उपचुनाव को उमर अब्दुल्ला सरकार के लिए परीक्षा माना जा रहा है। पार्टी के लिए चिंता की बात यह है कि श्रीनगर के सांसद आगा रूहुल्लाह ने अपने ही गृहक्षेत्र बडगाम में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार न करने का ऐलान कर दिया है। रूहुल्लाह को बडगाम की शिया-सुन्नी आबादी में काफी लोकप्रिय नेता माना जाता है। वह उमर सरकार की केंद्र के प्रति नरम नीतियों और अनुच्छेद 370 को बहाल करने सहित कई वादों को पूरा न करने से नाराज हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, रूहुल्लाह की गैर मौजूदगी पार्टी के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है।
इस सीट पर अन्य उम्मीदवारों में आप की डीबा खान, एआईपी के नजीर अहमद खान और निर्दलीय उम्मीदवार मुंतजिर मोहिउदीन, जिबरान दार और आगा सैयद मोहसिन मुस्तफा शामिल हैं। मुख्य चुनावी मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा महमूद और पीडीपी के आगा सैयद मुंतजिर के बीच माना जा रहा है।
अगर बडगाम सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को हार मिली तो इसे इस तरह देखा जाएगा कि उमर सरकार पर जनता का भरोसा घट रहा है।
उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस को ‘सेफ’ सीट देने से इनकार, पार्टी बोली- नहीं लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव
नगरोटा में भी होगा उपचुनाव
बडगाम के साथ ही नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में भी 11 नवंबर को वोटिंग होगी। यह सीट भाजपा विधायक देविंदर सिंह राणा के निधन के कारण खाली हुई थी।