बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव को प्रोटेम स्वीकर बनाया गया है। मधेपुरा की आलमनगर सीट से 8वीं बार चुनकर विधायक बने यादव नीतीश की पिछली सरकार में डिप्टी स्पीकर का पद संभाल चुके हैं। वहीं उसके पहले की नीतीश सरकार में नरेंद्र मंत्री भी रह चुके हैं। वो साल 1995 से ही विधायक हैं। पहले जनता दल से विधायक चुने गए और फिर बाद में जेडीयू से विधायक बनें। वो राज्य में चुने गए सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
बीते चुनाव के बाद 19 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उस दौरान नीतीश के साथ 26 अन्य मंत्रियों ने भी पद और गोपनियता की शपथ ली। जिसके बाद आज जेडीयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। अब यादव की जिम्मेदारी सभी नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने की है। जिसके बाद स्थाई अध्यक्ष का चुनाव होगा।
वीआईपी उम्मीदवार को 55 हजार से दी मात
मधेपुरा की आलमनगर सीट पर हुए इस बार के चुनाव में जदयू के टिकट पर मैदान में नरेंद्र नारायण यादव ने वीआईपी के उम्मीदवार नबीन कुमार को करीब 55 हजार से भी बड़े अंतर से हराया। नरेंद्र नारायण को सीएम नीतीश का करीबी माना जाता है। उन्होंने आलमनगर से लगातार 8वीं बार जीत दर्ज की है।
