द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को केंद्र की सत्ता में नहीं वापस आना चाहिए तथा उसके नेता नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए, यही उनकी पार्टी का रूख है। चेन्नई में जब संवाददाताओं ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के इस सुझाव के बारे में उनसे पूछा कि द्रमुक प्रमुख को राष्ट्रीय परिदृश्य में उभरना चाहिए तो उन्होंने कहा कि वह तो पहले से ही राष्ट्रीय राजनीति में हैं।

किसे पीएम नहीं बनाना है यह लक्ष्य हो

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मैं बार-बार कह रहा हूं, मैंने कल की सभा में (अपनी जन्मदिवस रैली में) भी कहा था। फिलहाल हमारी नीति यह है कि किसे प्रधानमंत्री बनना चाहिए, उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है कि किसे प्रधानमंत्री बिल्कुल नहीं बनना चाहिए और किसी दल को सत्ता में बिल्कुल नहीं होना चाहिए।’’

लोकसभा चुनाव में भारी जीत का जताया भरोसा

स्टालिन ने अपनी पार्टी का यह रुख दोहराया कि लक्ष्य भाजपा को केंद्र की सत्ता में लौटने तथा नरेंद्र मोदी को फिर प्रधामनंत्री बनने से रोकना है। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि लोग लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को भारी जीत, इरोड पूर्व में हुए उपचुनाव से भी बहुत बड़ी जीत देंगे।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister M K Stalin) ने सभी विपक्षी दलों से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। अपने 70वें जन्मदिन समारोह में चेन्नई में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में एमके स्टालिन ने तीसरे मोर्चे के विचार को खारिज कर दिया और सभी राजनीतिक दलों से चुनावी एकता के अंकगणित को समझने का आग्रह किया।

एमके स्टालिन ने कहा, “बात यह नहीं है कि 2024 के लोकसभा चुनाव कौन जीतेगा बल्कि यह है कि किसे नहीं जीतना चाहिए। विविधता रहित भारत बनाने के प्रयासों के लिए भाजपा को पराजित किया जाना चाहिए। पार्टियों की एकता का ही मतलब है कि हम जीत गए हैं। सभी क्षेत्रीय दलों को राष्ट्रीय राजनीति के बारे में भी सोचना चाहिए। मैं कांग्रेस सहित सभी दलों से कह रहा हूं कि एकता ही चुनाव जीतने का रहस्य है।