Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर बिहार में जोरदार बहस जारी है। अब निशांत के सियासत में आने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह तो स्वागत करने वाली बात होगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि निशांत हमारे भाई हैं। हालांकि, मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने निशांत की उस अपील की खिल्ली उड़ाई जिसमें उन्होंने राज्य के लोगों से कहा था कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में उनके पिता को वोट दें क्योंकि जेडीयू सुप्रीमो 100 पर्सेंट फिट हैं।
तेजस्वी यादव ने निशांत के बयान पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि मेरे पिता उनके पिता से ज्यादा फिट हैं। उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव ने दलितों के लिए जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया। उनके शासनकाल के दौरान ही बिहार में मंडल आयोग की सिफारिशें लागू की गई थीं। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘निशांत मेरे लिए भाई की तरह है। मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं। मैं चाहूंगा कि वह शादी भी कर ले। अगर वह राजनीति में आने का फैसला करता है, तो उसे ऐसा करने का अधिकार है।’
नीतीश दिल्ली से खाली हाथ लौटे तो RJD ने लिए जमकर मजे
तेजस्वी यादव ने खुशी जाहिर की
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘वास्तव में, मुझे खुशी होगी अगर वह राजनीति में प्रवेश करते हैं। शायद यह शरद यादव द्वारा स्थापित पार्टी जेडीयू को एक नया जीवन देगा। उनके पिता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईजैक कर लिया है, जिन्होंने नीतीश कुमार के डीएनए में दोष पाया था। उनके अन्य सहयोगी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी हैं, दोनों ही सीएम के खिलाफ हैं। हाल ही तक, ये सभी सहयोगी नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठा रहे थे।’
बीजेपी और जेडीयू से मुकाबला करने के लिए तैयार- तेजस्वी यादव
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी आरजेडी आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में जदयू और बीजेपी से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। तेजस्वी यादव ने राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी की टिप्पणी पर टिप्पणी देते हुए कहा, ‘अगर चुनाव की घोषणा समय से पहले की जाती है, तो हम दोनों पार्टियों से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चुनाव आयोग देश में कैंसर की तरह काम कर रहा है। यह एक चीयरलीडर है और बिहार में कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है।’ उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बदलाव चाहती है और नई सरकार चुनने के लिए तैयार है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी अपनी जमीन खो रही है और वोटर्स आरजेडी को ऑप्शन के तौर पर देख रहे हैं। नीतीश कुमार के बेटे ने एक बार फिर पिता के लिए मांगे वोट पढे़ं पूरी खबर…