उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में डोसा दुकान के बैनर पोस्टर फाड़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सड़क किनारे रेहड़ी से श्रीनाथ डोसा के नाम के बैनर और पोस्टर जबरन निकाले जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों को इस बात पर ऐतराज था कि एक मुस्लिम दुकानदार हिंदू नाम के साथ अपनी दुकान क्यों चला रहा है। वीडियो में नजर आ रही दुकान का नाम श्रीनाथ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। मामला शहर कोतवाली इलाके के विकास बाजार का बताया जा रहा है।

वीडियो के अनुसार कुछ लोग दुकान के पास पहुंचे, उस वक्त एक शख्स दुकान पर डोसा बना रहा था। वहां पहुंचते ही उन्होंने दुकानदार का नाम पूछा, काम कर रहे कर्मचारी ने अपना नाम बताते हुए मालिक को इसकी जानकारी दी। दुकानदार पहुंचा तो लोगों ने उससे इस बात का कारण जानना चाहा कि मुस्लिम होकर भी हिंदू नाम से दुकान क्यों लगाते हो। दुकानदार ने लोगों से पूछा नाम रखने में दिक्कत क्या है।

दुकानदार के सवाल पर वहां हंगामा कर रहे लोगों ने फिर से पूछा कि आप अपना इस्लामिक नाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं। आप यहां हिंदू धर्म का नाम लगाकर बिजनेस कर रहे हो, अगर कोई हिंदू तुम्हारे यहां नहीं खाना चाहेगा तो नाम देखकर वह भी खाने आएगा। इतने में पोस्टर फाड़े जाने की बात कही जाती है। दुकानदार के कुछ करने से पहले पोस्टर बैनरों को फाड़ दिया जाता है। साथ ही दुकान लगाने को चेतावनी दी जाती है कि दोबारा ऐसा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आखिर में जब भीड़ वहां से जाती है तो नारे लगाए जाते हैं, ‘कृष्ण भक्तों युद्ध करो मथुरा को भी शुद्ध करो’ अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना के विरोध में लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच कर रही है।

CO सिटी ने बयान जारी कर बताया कि विकास नगर मार्केट में पुलिस कर्मियों को भेजकर पड़ताल कराई जा रही है साथ ही डोसे दुकानदार व अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित दुकानदार की तरफ से अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है।