बीते कुछ सालों से डेटिंग साइट्स का चलन बढ़ा है। लाखों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनो से डेटिंग साइट से फ्रॉड की भी खबरें तेजी से सामने आई है। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क रहना चाहिए। मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर ऑनलाइन डेटिंग साइट टिंडर से एक महिला से लाखों रुपये की ठगी हो गई। मुंबई की रहने वाली एक महिला टिंडर ऐप का इस्तेमाल करती है। इस बीच वह अगस्त महीने में अद्वैत नाम के एक शख्स के संपर्क में आती है। दोनों के बीच बातचीत शुरू होती है और इसके बाद वह व्यक्ति पर विश्वास करने लगती है।
मुंबई में मिलने का वादा करता है आरोपी
महिला प्रोफेशनल तौर पर आर्ट डायरेक्टर है। इसके बाद आरोपी व्यक्ति अद्वैत महिला से कहता है कि वह विदेश में है और 16 सितंबर को मुंबई आकर उससे मिलेगा। इसके बाद 16 सितंबर की तारीख आती है और फिर महिला के पास एक कॉल आता है।
महिला के पास कॉल करने वाला शख्स खुद को दिल्ली एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बताता है। वह कहता है कि उसने दिल्ली हवाई अड्डे पर बड़ी मात्रा में यूरो के साथ अद्वैत को पकड़ लिया है। अब उसे छोड़ने के लिए पैसे जमा करने होंगे।
ऑनलाइन गेमिंग की लत में 7वीं के छात्र ने ठगों को दिए 5 लाख, पिता के बैंकिंग एप का किया इस्तेमाल
टिंडर ऐप से महिला हुई ठगी का शिकार
महिला परेशान होती है और वह तुरंत 3,37,000 रुपये यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर देती है। पैसे भेजने के बाद महिला के पास फिर से कॉल आता है और उससे 4.99 लाख रुपये की मांग और की जाती है। महिला इस बार भी पैसे ट्रांसफर करना चाहती है लेकिन अब वह बैंक जाने का फैसला करती है कि वहां से पैसे ट्रांसफर करेगी।
बैंक कर्मचारी ने जब महिला से पैसे ट्रांसफर करने की वजह पूछी तो उसने पूरी कहानी बताई। इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने महिला को साइबर ठगी के प्रति आगाह किया। जब महिला को इसका एहसास हुआ तो उसने तुरंत वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
