Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बार दिल्ली का बजट घट गया है। पिछले साल 78,800 करोड़ का बजट पास हुआ था। आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पिछले 10 साल में 2014 से 2024 के बीच अपने जीवन में बहुत बदलाव देखें हैं। इसमें वित्त मंत्री ने महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल सरकार दिल्ली में 18 साल से ऊपर की महिला को हर महीने 1000 रुपये देगी। यह राशि मुख्यमंत्री सम्मान योजना के तहत दी जाएगी।
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि इस स्कीम का फायदा केवल वहीं महिला उठा सकेंगी जो दिल्ली की वोटर हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली के एड्रेस पर बना वोटर कार्ड अनिवार्य है। यानी कि वो महिलाएं जो दिल्ली में रहती हैं और यहां का पहचान पत्र नहीं है, उन्हे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
स्कीम का फायदा लेने के लिए क्या करना होगा
अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे ज्यादा है और आप दिल्ली की वोटर हैं तो आप योजना का लाभ ले सकती हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। एक घोषणापत्र देना होगा कि आप किसी और पेंशन स्कीम का हिस्सा नहीं हैं, कोई सरकारी कर्मचारी नहीं हैं और आयकर नहीं भरती हैं। इस फॉर्म के साथ हर महिला को आधार कार्ड, वोटर कार्ड और बैंक अकाउंट की डिटेल देनी होगी।
स्वास्थ्य का बजट कितने करोड़ रखा गया
केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य का बजट 8685 करोड़ रखा है। 6215 करोड़ रुपये दिल्ली के अस्पतालों के रखरखाव और सुविधाओं के लिए रखे गए हैं। वहीं, 212 करोड़ रुपये मोहल्ला क्लिनकि में खर्च किये जाएंगे। वित्त मंत्री आतिशी ने बजट भाषण के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का धन्यवाद किया और सदन में सत्येंद्र जैन जिंदाबाद के नारे लगे।
आतिशी ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में केजरीवाल सरकार की अब तक की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं,आतिशी ने ऐलान किया कि दिल्ली में 2025 तक 80 प्रतिशत ई-बसों सहित 10,000 से अधिक सार्वजनिक परिवहन बसें होंगी। वित्त मंत्री आतिशी का कहना है कि दिल्ली के बजट 2024-25 में राष्ट्रीय राजधानी में अनधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए 902 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
विभाग के मुताबिक बजट वितरण
- शिक्षा के बजट के लिए 16396 रुपये रखे गए हैं।
 - इस बार स्वास्थ्य बजट 8685 करोड़ रुपये रखा गया है।
 - मोहल्ला क्लिनिक के लिए 2212 करोड रुपये
 - ऊर्जा के लिए 3354 करोड़ रुपये का बजट
 - जल बोर्ड को 7195 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
 - केजरीवाल सरकार ने परिवहन के लिए 5702 करोड़ रुपये रखे हैं।
 - इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 510 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
 - मेट्रो फेज-4 के लिए 500 करोड़ रुपये
 - विधि और न्याय विभाग को 3098 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
 - लोक निर्माण विभाग को 9800 रुपये, इसमें से 1768 करोड़ रुपये फ्लाईओवर और सड़क के लिए रखे गए हैं।
 - 902 करोड़ रुपये कच्ची कॉलोनियों के लिए
 - विधायक फंड के लिए 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
 - गांवों के लिए 900 करोड़ रुपये
 - समाज कल्याण विभाग को 6216 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया, इसमें मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के 2000 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
 
फ्री बिजली और पानी की सुविधा जारी रहेगी
आतिशी ने राजधानीवासियों के लिए ऐलान करते हुए कहा कि सभी को 200 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा पहले की ही तरह जारी रहेगी। इस बार के बजट में बिजली के बजट में बढ़ोतरी की गई है। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार का उद्देश्य दिल्ली के हर घर को रोशन करना है। वहीं, दिल्लीवासियों को आगे भी 20 हजार लीटर पानी फ्री मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 17 लाख उपभोक्ता मुफ्त पानी का फायदा ले रहे हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली की 1031 कॉलोनियों को सीवर से जोड़ दिया गया है।
