Mukhtar Ansari Wife: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर की पुलिस ने गैंगस्टर और राजनेता मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने अफशां अंसारी को भगोड़ा घोषित किया है और कहा है कि उसकी सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। बताना होगा कि गाजीपुर पुलिस के द्वारा जारी की गई 29 वांटेड अपराधियों की सूची में अफशां अंसारी का भी नाम है। पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वाले का नाम अतिगोपनीय रखा जायेगा।
याद दिलाना होगा कि मार्च, 2024 में मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। अफशां अंसारी मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की मां हैं। अफशां अंसारी अपने पति मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हैं।
मुख्तार के परिवार ने आरोप लगाया था कि इस बाहुबली नेता को जेल में साजिश रच कर जहर दिया गया था और इस वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा। मुख्तार अंसारी हत्या के मामले में दोषी था और वह पांच बार मऊ की सीट से विधायक रह चुका था।
औरंगजेब के अलावा एक और था सनकी मुगल बादशाह
पुलिस ने कहा गिरफ्तारी में मदद करें
गाजीपुर और मऊ दोनों जिलों की पुलिस ने अफशां अंसारी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। गाजीपुर के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने लोगों से अपील की है कि वह अफशां अंसारी के साथ ही अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी में मदद करें। इससे पहले गाज़ीपुर पुलिस ने अफशां अंसारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था लेकिन अब इसे दोगुना कर दिया गया है।
याद दिलाना होगा कि पिछले साल अक्टूबर में गाजीपुर की पुलिस ने अफशां अंसारी का लखनऊ के ओमेक्स अपार्टमेंट में स्थित एक फ्लैट को कुर्क कर लिया था। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई थी। अफशां अंसारी मूल रूप से गाजीपुर के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला की रहने वाली हैं। गाजीपुर और मऊ पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही हैं लेकिन अब तक उसे नहीं पकड़ा नहीं जा सका है।
यह भी पढ़ें- पुलिस इंस्पेक्टर ने जज को ही बना दिया ‘चोर’, वारंट पर लिखा नाम, अब हुए सस्पेंड