औरंगजेब के अलावा एक और था सनकी मुगल बादशाह, अपने ही बेटे की फोड़ दी थी आंख

Apr 06, 2025, 02:50 PM
Photo Credit : ( @Akshaye Vinod Khanna/Insta )

औरंगजेब को मुगल काल का सबसे क्रूर बादशाह कहा जाता है।

Photo Credit : ( Bing AI Image )

औरंगजेब ने अपने ही पिता शाहजहां को कैद कर लिया था और भाई दारा शिकोह की हत्या करवाया दिया था।

Photo Credit : ( Bing AI Image )

एक और क्रूर था मुगल बादशाह

लेकिन एक और मुगल शासक है जो अपनी क्रूरता के लिए मशहूर था। इस मुगल शासक ने अपने ही बेटे की आंख फोड़ दी थी।

Photo Credit : ( Bing AI Image )

कौन था?

दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि अकबर का बेटा सलीम (जहांगीर) था।

Photo Credit : ( Bing AI Image )

अकबर की मौत के बाद जहांगीर अगला मुगल शासक बना।

Photo Credit : ( Chatgpt AI Image )

पिता के खिलाफ था बेटा

जहांगीर का बड़ा बेटा खुसरो बचपन से ही अपने पिता के खिलाफ था।

Photo Credit : ( Bing AI Image )

इतिहासकारों की मानें तो जहांगीर जब मुगल बादशाह बना तो भी खुसरो ने अपने पिता के खिलाफ विद्रोह किया था।

Photo Credit : ( Bing AI Image )

कहा जाता है कि जहांगीर अपने बेटे की बगावत से इतना गुस्सा गया था कि उसने उसकी आंख ही फोड़ दी थी।

Photo Credit : ( Bing AI Image )