Mukhtar Ansari Funeral : गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। सुपुर्द-ए-खाक होने से पहले मुख्तार के जनाजे में काफी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा भी पहुंचा था। कब्रिस्तान में केवल परिवार के लोगों को ही जाने की प्रशासन ने इजाजत दी थी। मुख्तार के जनाजे में उसकी पत्नी और बड़ा बेटा अब्बास शामिल नहीं हो सका। क्योंकि मुख्तार की पत्नी फरार है, शायद यही वजह रही कि वो शामिल होने नहीं आई। वहीं मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है। हालांकि, उसने पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन मामला कहीं बना नहीं। हालांकि, छोटा बेटा उमर अंसारी ही अपने पिता मुख्तार को कंधा दे सका। वहीं पुलिस प्रशासन ने मुख्तार के अंतिम संस्कार को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। वहीं मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसकी शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्तार अंसारी की मौत की दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें मायोकार्डियल इंफार्क्शन की वजह से हार्ट अटैक आया जिस वजह से उनकी जान चली गई।
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: मुख्तार अंसारी के घर पर लोगों की भीड़, लगाए जिंदाबाद के नारे
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान उनके समर्थकों द्वारा कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ने से अफरा-तफरी मच गई।
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: मुख्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ाल अंसारी काली बाग कब्रिस्तान में उनके अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे।
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफना दिया गया है।
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: मुख्तार अंसारी के जनाजे को कब्रिस्तान लाया जा चुका है। बस कुछ ही देर में उसको दफना दिया जाएगा
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: गाज़ीपुर में मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले नमाज़-ए-जनाज़ा की रस्म अदा की गई।
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले उनके गाजीपुर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई। सपा विधायक और मुख्तार अंसारी के भतीजे मोहम्मद सुहैब अंसारी ने बताया, "अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। सभी को उन्हें देखने का मौका मिलेगा। मैं यहां मौजूद सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे मर्यादा बनाए रखें..."
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार पर गाजीपुर SP ओमवीर सिंह ने बताया, "पुख्ता व्यवस्था की गई हैं... परिवार के लगातार संपर्क में हैं... रात को शव उनके आवास पर रख दिया गया था... पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल उपलब्ध हैं... "
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार पर गाज़ीपुर DM आर्यका अखौरी ने बताया, "सभी तैयारियां पूर्ण हैं। उनके(मुख्तार अंसारी) आवास से कब्रिस्तान तक के मार्ग पर निगरानी रखते हुए हमने बल तैनात कर दिए हैं... नजर रखी जा रही है..."
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: जौनपुर के केराकत थाने के SHO दिनेश कुमार गौतम ने कहा, ''स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।''
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के जनाजे में लोगों का हुजूम उमड़ा। गुरुवार रात गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी।
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: सपा नेता अम्बिका चौधरी ने कहा कि आज की तारीख में जो लोग भी इसमें राजनीति की बात कर रहे हैं, इससे घटिया बात कुछ नहीं हो सकती... राजनीति की बात नहीं है। आज गरीबों का एक मसीहा इस गली से जा रहा है।
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले उनके मोहम्मदाबाद आवास के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: मुख्तार अंसारी का शव पैतृक गांव पहुंच गया है। डेड बॉडी को उसकी मां की क्रब के पास में दफनाया जाएगा। मुख्तार अंसारी का शव उसके घर पर ग्लास के चैंबर में रखा गया है और सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी की जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, मोहम्मदाबाद में भारी पुलिस बल तैनात है और घर के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है।
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: मुख्तार अंसारी के तदफीन में शामिल होने के लिए गैंगस्टर-राजनेता मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा गाजीपुर पहुंचा है। ओसामा, जनाजे की नमाज में शामिल होने के लिए मुख्तार अंसारी के मोहम्मदाबाद स्थित घर पहुंचा है।
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान कब्रिस्तान में परिवार के अलावा किसी को भी जाने पर रोक लगाई है। पुलिस प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परिवार के अलावा कोई भी कब्रिस्तान नहीं जा सकेगा। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है और पुलिस ने पूरे रास्ते को ब्लॉक कर दिया है।
Mukhtar Ansari Funeral LIVE: मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर के मोहम्मदाबाद पहुंचने के बाद जनाजे की तैयारी चल रही है। घर पर शव रखा हुआ है और मौके पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। मुख्तार अंसारी के घर के बाहर कुछ लोगों ने 'मुख्तार अंसारी जिंदाबाद' के नारे लगाए। मौके पर पुलिस बल तैनात है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।