Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लोक सेवा केंद्र में काम न होने की शिकायत मिलने पर स्थानीय विधायक इसकी हकीकत जानने भेष बदलकर वहां पहुंचे। चंदला से BJP विधायक राजेश प्रजापति ने आम नागरिक बनकर अपना काम करवाना चाहा, लेकिन आधा घंटे भटकने के बाद भी उनका काम नहीं हुआ।
विधायक राजेश प्रजापति को शिकायत मिली थी कि लवकुश नगर तहसील में बने लोकसेवा केंद्र में लोगों के काम नहीं हो रहे हैं। यहां काम करने वाले कर्मचारी बहाना बनाकर लोगों को भगा देते हैं। इसकी हकीकत जानने के लिए विधायक पुराने कपड़े पहनकर और चेहरे को गमछे से ढंककर केंद्र पर पहुंच गए ताकि कोई भी कर्मचारी उन्हें पहचान नहीं पाए। विधायक को जैसी शिकायत मिली थी, मौके पर स्थिति वैसी ही मिली। वह आधे घंटे तक काउंटर पर खड़े रहे, पर आम लोगों की तरह उनका भी काम नहीं हुआ।
बीजेपी विधायक को इस बात की सूचना मिली थी कि लवकुश नगर लोक सेवा केंद्र पर किसानों और आम जनता के कामों में ना सिर्फ लापरवाही बरती जा रही है, बल्कि उन्हें परेशान भी किया जाता है। जिसके बाद राजेश प्रजापति मामले की सच्चाई जानने के लिए गमछे से मुंह बांधकर पहुंचे।
आधे घंटे तक काउंटर पर खड़ा रखा: इस बारे में राजेश प्रजापति का कहना है कि, “मैं स्थानीय विधायक हूं और मुझे इस बात की सूचना लगातार मिल रही थी कि लवकुश नगर के लोक सेवा केंद्र में अधिकारी, किसानों और आम जनता के कामों को ठीक से नहीं कर रहे हैं। मैंने मौके पर पहुंच कर भी इस बात का एहसास किया है कि लोक सेवा केंद्र में ना सिर्फ लापरवाही है, बल्कि अधिकारी-कर्मचारी जानबूझकर लोगों को परेशान करते हैं। मुझे भी कर्मचारियों ने आधे घंटे तक काउंटर पर खड़ा रखा, यह बात अलग है कि मैं अपना भेष बदलकर गया हुआ था।”
छतरपुर कलेक्टर से की शिकायत: विधायक ने कहा कि लवकुश नगर के लोक सेवा केंद्र केंद्र पर पिछले दो महीने से बंटवारा-नामांतरण संबंधित कोई काम हुआ है। काम नहीं होने से लोग यहां आवेदन देने भी नहीं आ रहे हैं। लोक सेवा केंद्र लोगों की सेवा के लिए बनाया गया है, लेकिन यहां काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित मामले में मैं छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर से बात करूंगा, इस केंद्र पर कार्रवाई की मांग भी करूंगा।