मुंबई उपनगरीय रेल के एक सतर्क मोटरमैन ने रविवार (28 जुलाई) को एक युवक की जान बचा ली जो खुदकुशी के इरादे से मानखुर्द रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर लेटा था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना अपराह्न करीब डेढ़ बजे हार्बर लाइन रूट पर वसई और मानखुर्द स्टेशन के बीच हुई। जिस वक्त मोटरमैन ने ट्रेन रोकी उस वक्त ट्रेन की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

आपातकालीन ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेनः अधिकारी ने कहा कि सीएसएमटी जाने वाली ट्रेन के मोटरमैन नरेंद्र तालेकर ने जब पटरी पर युवक को लेटे देखा तो उसने आपातकालीन ब्रेक लगाए। युवक से कुछ मीटर पहले ही ट्रेन रुक गई। तालेकर इसके बाद केबिन से उतरा और युवक को समझाने के बाद स्थानीय लोगों को सौंप दिया। इसके बाद वह आगे बढ़ा।

National Hindi News, 29 July 2019 LIVE Updates: देश दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

इससे पहले कानपुर में एक युवक के दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर रेल की पटरी पर लेट जाने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक युवक नशे में था और अचानक रेल के किनारे दौड़ते हुए रेल पटरी पर लेट गया। इसके बाद आनन फानन में मालगाड़ी के चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाई और युवक की जान बचाई। जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी दिल्ली से कानपुर जा रही थी। इस दौरान मालगाड़ी खमहैला गांव के सामने से गुजर रही थी तभी चालक ने देखा कि एक युवक रेल पटरी की ओर भाग रहा था। इसके बाद वह अचानक रेल पटरी पर लेट गया तभी चालक ने हॉर्न बजाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगाई और मालगाड़ी को रोक दिया। इसके बाद दिल्ली-हावड़ा रेल रूट कुछ समय तक बाधित रहा। घटना के करीब 10 मिनट के बाद मालगाड़ी को दोबारा रवाना किया गया।

Bihar News Today, 29 July 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें