Anant Singh Arrested: बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाहुबली नेता अनंत सिंह को आधी रात में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर पुलिस ने ये कार्रवाई दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में की है। पुलिस टीम उन पर दुलारचंद की हत्या के बाद से निगरानी रख रही थी और अब उन्हें गिरफ्तार करने के बाद पुलिस लाइन पटना ले जाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की विशेष टीम ने अनंत सिंह को गिरफ्तार किया है। खबरें ये भी हैं कि अनंत सिंह को दिन में ही गिरफ्तार किया गया था लेकिन क्षेत्र में आक्रोश भड़कने की आशंका और चुनावी प्रचार के चलते उस दौरान पुलिस और मजिस्ट्रेट दिन भर इस कार्रवाई पर चुप्पी साधे रखी। गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि और अनंत सिंह को पटना में लाए जाने के बाद की गई है।
यह भी पढ़ें: दुलारचंद यादव हत्याकांड: एक्शन मोड में आया चुनाव आयोग, मोकामा के तीन अफसरों पर गिरी गाज
रिमांड की करेंगे कोशिश – पटना एसएसपी
पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा दुलारचंद यादव की मौत के कारण को लेकर कहा कि मृतक के पैर में गोली लगी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी हत्या की गई है। गोली बरामद नहीं हुई है क्योंकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एक प्रवेश घाव और एक निकास घाव दिखा है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि हम जल्द से जल्द अदालत से उसकी रिमांड लेने की कोशिश करेंगे और अपनी जांच शुरू करेंगे। हम उसकी न्यायिक हिरासत पाने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: मोकामा: 25 साल बाद दो परिवार आमने-सामने, दुलारचंद यादव की हत्या के बाद चर्चा में सीट
दुलारचंद यादव का केस क्या है?
बता दें कि 30 अक्तूबर, 2025 को चुनाव प्रचार के दौरान दो प्रतिद्वंदी गुटों के बीच गोलीबारी में दुलारचंद यादव की मौत हुई थी। पुलिस ने इस केस में तीन एफआईआर दर्ज की थीं और दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था। एफआईआर में अनंत सिंह का नाम भी शामिल किया गया था, जिसके चलते अब उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: नौ पुरुषों के मुकाबले सिर्फ एक महिला, बिहार में महिलाओं को राजनीतिक भागीदारी क्यों नहीं देना चाहतीं पार्टियां?
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े हत्या के बाद थाने के सामने से कैसे गुजरा आरोपी? तेजस्वी यादव ने दुलारचंद यादव मर्डर केस को लेकर उठाए सवाल
एनडीए पर आक्रामक हो गया था विपक्ष
गौरतलब है कि यह सबकुछ तब हुआ जब मोकामा में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में दुलारचंद यादव प्रचार कर रहे थे। हत्याकांड के आरोप सीधे तौर पर मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह पर लगे थे। इसको लेकर बिहार का सियासी पारा पिछले दिनों काफी चढ़ गया था। विधानसभा चुनाव की वोटिंग के पहले चरण से पहले एनडीए के प्रत्याशी का नाम हत्याकांड में उछालकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से लेकर समूचा विपक्ष तक, सीएम नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर रहा था। वहीं कार्रवाई में देरी होने को लेकर तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा था।
क्या बोले जनसुराज प्रत्याशी?
अब अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पर जनसुराज पार्टी के मोकामा से उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कदम है, लेकिन अगर वे पहले कार्रवाई करते तो अच्छा होता। आज वह 50 वाहनों के काफिले में घूम रहे थे और चुनाव प्रचार में भी शामिल हुए। जब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, तो उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था।
यह भी पढ़ें: ‘जीत का आशीर्वाद है’, परिवार से निकाले गए तेज प्रताप के समर्थन में रोहिणी आचार्य बोलीं- वो मेरा भाई…
