आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ज्ञानवापी मामले पर दिए गए बयान के बाद एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है। सपा नेता सुनील यादव ने कहा कि अगर कोई भाईचारे की बात कर रहा है, तो उसे हम सबको स्वीकार करना चाहिए, लेकिन, सवाल यह है कि जो बात मोहन भागवत ने कही है, ये बात देश के प्रधानमंत्री क्यों नहीं कह रहे या फिर सरकार में बैठे अन्य कोई मंत्री इस बात को क्यों नहीं कहते हैं। इस पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सपा नेता को अखिलेश यादव का जिन्ना प्रेम याद दिलाया।
सुनील यादव ने कहा कि अब मंदिर-मस्जिद के झगड़े से हटकर के इस देश में अस्पताल कैसे अच्छे हों, स्कूल कैसे अच्छे हों, भाईचारा कैसे बना रहे इस पर बात होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि ठीक है भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र की बात करती है, लेकिन उस राष्ट्र निर्माण में किसी एक व्यक्ति, एक समुदाय का योगदान नहीं है। उसमें हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई, अमीर-गरीब सभी का योगदान है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल मंदिर-मस्जिद में उलझा करके इस देश की जो मूल समस्या है उस पर बात नहीं करती। रुपया गिरता जा रहा है। उस पर कोई बहस नहीं हो रही है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है उस पर कोई बहस नहीं हो रही है।
सपा प्रवक्ता ने सुधांशु त्रिवेदी से पूछा कि आप बीजेपी के बड़े नेता है, राज्यसभा सदस्य हैं। क्या आपने कभी सदन में इस बात को लेकर चिंता व्यक्त की है कि रुपया क्यों गिरता जा रहा है। बेरोजगारी क्यों बढ़ रही। उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू की बात करती है, लेकिन क्या उन हिंदू में बीजेपी पिछड़े और दलितों की बात करती है, जब बारात में दलित दूल्हे को घोड़े पर नहीं चढ़ने दिया जाता है। जब दूल्हा-दुल्हन मंदिर जाते हैं और पुजारी भगा देता है, तब कभी आपने आवाज उठाई।
सपा प्रवक्ता के इन सभी सवालों पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि आपके नेता अखिलेश यादव ने क्या बोला था कि जिन्ना का नाम सबसे पहले उसके बाद महात्मा गांधी और सरदार पटेल का नाम है। अखिलेश यादव ने बोला कि सबने मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि गजब का योगदान है। आपकी पार्टी मोहम्मद अली जौहर के नाम की यूनिवर्सिटी बनाती है, जो मुस्लिम लीग के अध्यक्ष रहे थे। उनको आप मानते हैं कि देश के निर्माण में आपकी पार्टी का जबरदस्त योगदान है।
उन्होंने कहा कि आपके सांसद शफीकुर्रहमान बर्क कहते हैं कि बाबरी मस्जिद मेरे दिल में है और अखिलेश यादव से जब पूछा जाता है तो वो मीडिया पर दोष मढ़ देते हैं। बुजुर्ग आदमी हैं उनके मुंह माइक लगा दिया तो बोलने लगे।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आपकी पार्टी के नेता आजम खान भारत माता के बारे में क्या-क्या बोल चुके हैं। वो बात भी छोड़िए। उन्होंने कहा कि अब महंगाई और बेरोजगारी के विषय पर बताते हैं। उन्होंने पूछा कि आपके नेता अखिलेश यादव ने सदन में महंगाई-बेरोजगारी का मुद्दा कितनी बार उठाया है। उन्होंन कहा कि यूपी में आपके समय प्रति व्यक्ति आय कितनी है, हमारे समय में कितनी, विकास के कितने कार्य हुए उसका भी मूल्यांकन कर लीजिए।