Mob lynching in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मॉब लिंचिग की घटना सामने आई है, जिसमें भीड़ ने एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला। सिवनी मालवा के गांव बराखड़ में एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया। आसपास के लोगों ने देखा कि ट्रक गोवंश से भरा हुआ था, जिसके बाद उन्हें गोतस्करी का शक हुआ। ट्रक में कथित तौर पर दो गाय मरीं हुई मिली तो गुस्साई भीड़ ने तीन लोगों से मारपीट शुरू कर दी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक शख्स की मौत हो गई।
भीड़ द्वारा हमले की जानकारी मिलते ही फौरन एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं, एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
इस मामले के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया, “यह रात करीब 12:30 बजे की घटना है और बराखड़ गांव की घटना है। एक ट्रक अवैध गोवंश लेकर जा रहा था। उसमें अमरावती के तीन निवासी थे, उस ट्रक को रोका गया। इसके बाद 10-12 लोगों ने उनके साथ मारपीट की। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों को अस्पताल ले जाया गया।”
अवैध गोवंश के साथ-साथ 302 का मामला भी दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही अवैध गोवंश का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ जारी है।
कुछ दिनों पहले, राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस ने मिलकर गोतस्करों को पकड़ा था। राजस्थान और एमपी पुलिस ने मध्य प्रदेश बॉर्डर के पास गोवंश से भरी पिकअप को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया था। इस दौरान तस्करों ने करीब 100 किलोमीटर तक गाड़ी को भगाया और पुलिस की दो नाकाबंदी भी तोड़ दी थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उन्हें दबोचने में कामयाब रही थी।