Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में खाद की कमी को लेकर बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव के बीच जमकर नोकझोंक हुई। इस घटना के बाद विधायक और कलेक्टर ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें विधायक ने कथित तौर पर खाद की कमी को लेकर नौकरशाह को धमकी दी थी।
शराब और खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए प्रसिद्ध कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने विधायक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि मुद्दा खाद की कमी का नहीं था। मेरे पास एक राजस्व और खनन निरीक्षक है जिसे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए भेजा गया है। विधायक मुझसे अपने निर्वाचन क्षेत्र से अपने अधिकारियों को हटाने की मांग करने आए थे। मैंने मना कर दिया, तो उन्होंने मुझे धमकाया। मैं उनके साथ बैठकर मुद्दों पर बात करना चाहता था। मैं स्वतंत्र रूप से काम करता हूं और मुझ पर कोई दबाव नहीं है। यह बात सभी जानते हैं।
हालांकि, विधायक ने आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने इन आरोपों का खंडन किया है। कुशवाहा के एक करीबी नेता ने कहा कि यह झूठ है। हम वीडियो में देख सकते हैं कि विधायक खाद की कमी का मुद्दा उठाने के लिए कलेक्टर से मिलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विधायक और कलेक्टर, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बदसलूकी का आरोप लगाया है, जबकि कलेक्टर ने अन्य आरोपों के अलावा उनका मोबाइल फोन छीनने का दावा किया है। हमने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है और पहले दावों की जांच कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में भाजपा नेतृत्व ने विधायक कुशवाह को कड़ी चेतावनी जारी की थी, क्योंकि इस सप्ताह के शुरू में विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें कलेक्टर श्रीवास्तव को धमकी देते हुए दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था। विधायक को शुक्रवार को भोपाल बुलाया गया और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस प्रकरण को घोर अनुशासनहीनता का मामला माना गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और प्रदेश संगठन सचिव हितानंद शर्मा ने भोपाल स्थित शर्मा के आवास पर कुशवाह के साथ बैठक की, जहां विधायक को एक जनप्रतिनिधि की गरिमा बनाए रखने और अपने आचरण में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।
बात दें, कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ किसानों के लिए खाद की कमी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। बुधवार को वायरल हुए टकराव के वीडियो में कलेक्टर कथित तौर पर विधायक से कह रहे हैं कि चोरी नहीं होने दूंगा । जिस पर कुशवाहा गुस्से में कहते हैं कि सबसे बड़ा चोर तू खुद है।
वीडियो में विधायक को अधिकारी पर हाथ उठाते हुए भी दिखाया गया है, मानो वे उन पर हमला करने वाले हों, जबकि पृष्ठभूमि में किसान प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। इसके बाद विधायक ने कलेक्टर आवास के बाहर धरना दिया और अधिकारियों पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें- ओबीसी क्रीमी लेयर की सीमा बढ़ाई जाए- अनुप्रिया पटेल