Mitochondrial DNA report of Shraddha: श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) में माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट (Mitochondrial DNA report) में पीड़िता श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) के बाल (Hair) और हड्डी (Bone) के नमूने (Sample) की रिपोर्ट आ चुकी है। ये दोनों श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स (Centre For DNA Fingerprinting and Diagnostics) से रिपोर्ट मिल गई है।
गला घोंटकर Live In Partner की हत्या की
इसके पहले श्रद्धा वालकर के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर 18 मई 2022 को श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी जिसके बाद उसके शव के 30-35 टुकड़े कर दिए थे और इन्हें अलग-अलग जंगल में फेंक दिया था। यह मामला नवंबर में तब सुर्खियों में आया जब वालकर के पिता ने मुंबई पुलिस में अपनी लापता बेटी की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी और मृतक दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और मई में दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी इलाके में शिफ्ट हो गए थे।
जानें श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अब तक क्या हुआ (Shraddha Murder Case Timeline)
- आफताब पूनावाला नाम के शख्स ने 18 मई 2022 को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी।
- इसके बाद आरोपी आफताब ने श्रद्धा के शव को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया और तीन सप्ताह तक शव के टुकड़ों को वो बाहर ले जाकर फेंकता रहा।
- दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया कि हत्या से डेढ़ हफ्ते पहले भी वह श्रद्धा के कत्ल की साजिश तैयार कर चुका था।
- 15 सितंबर को श्रद्धा के पिता विकास मदन वालकर को इस बात का पता लग चला कि श्रद्धा गायब है। उन्होंने अगले दिन ही मुंबई में श्रद्धा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
- 9 नवंबर 2022 को मुंबई पुलिस दिल्ली पुलिस के पास पहुंची थी। दिल्ली पुलिस ने करीब चार दिन में पूरे केस का खुलासा कर दिया।
- 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में आफताब अमीन पूनवाला को गिरफ्तार कर लिया था।
- दिल्ली की कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि आरोपी आफताब के साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल न किया जाए।
- श्रद्धा के एक दोस्त ने राहुल रॉय ने बताया कि 2 साल पहले भी आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या की कोशिश की थी। लेकिन श्रद्धा ने एफआईआर के बाद कानूनी कार्रवाई नहीं कि ये कहते हुए कि रिलेशनशिप में ये सब चलता है।
- दिल्ली पुलिस ने बताया कि महरौली के छतरपुर में आरोपी आफताब के फ्लैट का क्राइम टीम और एफएसएल के विशेषज्ञों द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस जंगल के कुछ हिस्सों में तलाशी अभियान चलाए गए, जहां से कटी हुई हड्डियां बरामद की गई हैं।
- आफताब की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से कुछ हड्डियां बरामद की इनके डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से पता चला कि ये श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर के डीएनए से मैच कर रही हैं।
- 4 जनवरी को आई माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए की रिपोर्ट में बाल और हड्डी के नमूने की रिपोर्ट श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच कर रही है।