Delhi News: दिल्ली सचिवालय में शनिवार को जमकर सियासी ड्रामा चला। दिल्ली परिवहन निगम के बस मार्शलों की बहाली के मुद्दे पर कैबिनेट ने नोट पास किया। इस नोट में तुरंत बस मार्शल्स को बहाल करने की मांग की गई। इसके बाद एक अजीबो गरीब नजारा भी देखने को मिला। कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज भरी भीड़ में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता के पैर पकड़कर लेट गए। यह माजरा देखकर वहां मौजूद सब लोग हैरान रह गए। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी खुद विजेंद्र गुप्ता की कार में जाकर बैठ गईं। आम आदमी पार्टी ने कहा कि आप बस मार्शलों की बहाली के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘बस मार्शलों की बहाली के लिए किसी भी हद तक जाएगी AAP। बस मार्शलों की बहाली के लिए जब एलजी हाउस जानें से बचकर भाग रहे थे भाजपा के विधायक तो मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पकड़ लिए उनके पैर। कठिन संघर्ष के बाद आखिर भाजपा के विधायकों को LG House ले जाया जा सका।’
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल बोले- मुझे मेरे मंत्रियों पर गर्व
वहीं बस मार्शलों के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं। मेरी एलजी साहब और बीजेपी वालों से विनती है कि इस मुद्दे पर और राजनीति ना करें और तुरंत बस मार्शलों को नौकरी पर रखा जाए।’
पूरे घटनाक्रम पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने घटना के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इस मामले के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल जिम्मेदार हैं और बीजेपी विधायक भी सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा,’बस मार्शलों की बहाली के लिए कैबिनेट नोट पारित करने के हमारे प्रयासों के बावजूद, भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने बार-बार भागने का प्रयास किया। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के लिए शारीरिक रूप से हस्तक्षेप करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था कि वे भाग न सकें।’
बीजेपी विधायक ने बताया नौटंकी
भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी नौटंकी कर रही है। उन्होंने आप सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली परिवहन निगम के 10 हजार बस मार्शलों की नौकरी को बहाल करने में आप नाटक कर रही है। इन युवाओं के अरमानों को वह कुचल रही है और उनके भविष्य के साथ में खिलवाड़ भी कर रही है।