रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो वाराणसी के मंडुआडीह स्टेशन का है। दरअसल इस वीडियो में नया मंडुआडीह स्टेशन दिखाया गया है जो लुक में एयरपोर्ट जैसा लग रहा है। इस वीडियो के साथ ही पीयूष ने कैप्शन लिखा है – वाराणसी का मंडुआडीह स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ अपनी स्वच्छता और सौंदर्यीकरण से यात्रियों को एक नया अनुभव प्रदान कर रहा है।

पीयूष गोयल ने बताया स्टेशन को सबसे सुंदर में से एक: रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने वाराणसी के मंडुआडीह स्टेशन का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- वाराणसी का मंडुआडीह स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ अपनी स्वच्छता और सौंदर्यीकरण से यात्रियों को एक नया अनुभव प्रदान कर रहा है। काशी के प्राचीन वैभव को पुनः जीवित करता यह स्टेशन देश के सबसे सुंदर स्टेशनों में से एक बनने जा रहा है।

बदल सकता है स्टेशन का नाम: उत्तर प्रदेश में जगहों का नाम बदलने का सिलसिला जारी है। ऐसे में अब ये भी खबर मिल रही है कि जल्दी ही वाराणसी के मंडुआडीह स्टेशन का नाम भी बदल सकता है। सुनने में आ रहा है कि इस स्टेशन का नाम बनारस रखा जाएगा। दरअसल केन्द्र रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नाम बदलने का अनुरोध किया था।

 

पहले भी बदले जा चुके हैं नाम: बता दें कि अगर नाम बदला गया तो ये पहली बार नहीं होगा जब किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा। इससे पहले भी मुगलसराय जंक्शन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर चुकी है। वहीं इलाहबाद शहर का भी नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या किया जा चुका है।