TMC Leader Viral Video: टीएमसी नेता श्रीकांत महतो ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। महतो ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिर्मी चक्रवर्ती और नुसरत जहां सहित अन्य बड़े नेताओं पर पैसे लूटने का आरोप लगाया है। एक वीडियो में महाता ने कहा कि मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां, जूने मालिया, सायोनी घोष, सयांतिका बनर्जी जैसे नेता केवल पैसा लूटकर पार्टी की संपत्ति बन गए हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में टीएमसी नेता कह रहे हैं, “हम अपनी नागरिकता बचाने की कोशिश कर रहे हैं। बुद्धिजीवी समाज, किसान हमारी नागरिकता बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर हमें जरूरत पड़ती है तो ममता बनर्जी के पास भी जाएंगे।” उन्होंने आगे कहा, हम अभिषेक बनर्जी और सुब्रत बख्शी को पहले भी समझाने की कोशिश कर चुके हैं। लेकिन वे समझने को तैयार नहीं हैं। वे बुरे लोगों को ही अपना अच्छा साथी मानते हैं। ऐसे में हम कैसे सर्वाइव कर सकते हैं?”

चोरों की बात सुनती है पार्टी: श्रीकांत महतो ने कहा, “उन्हें बुरे लोगों को बुरा ही कहना चाहिए। महादेव से लेकर संध्या रॉय, जूने मालिया, सायानी सायांतिका, मिमी, नुसरत तक। अगर वे पार्टी के लिए बहुत जरूरी हो गए हैं तो हम इस पार्टी का हिस्सा नहीं रह सकते।” टीएमसी नेता ने वीडियो में आगे कहा, “अगर पैसा लूटकर ये लोग पार्टी की संपत्ति हो गए हैं तो हम भी मंत्री नहीं रहना चाहते हैं। आज लोग सभी मंत्रियों को चोर कहने लगे हैं। लेकिन पार्टी केवल उन्हीं चोरों की सुनेगी। हमें अपना कोई नया रास्ता तलाशना होगा। हमें इस बुराई के खिलाफ आंदोलन करना होगा।”

श्रीकांत महतो के इस वीडियो के बाद पार्टी की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है। हालांकि, अब तक टीएमसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। हाल ही में कैबिनेट मंत्री रहे पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल को केंद्रीय एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों ही नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

पार्टी ने पार्थ चटर्जी को निलंबित कर दिया है। हालांकि भ्रष्टाचार के इन आरोपों के बाद पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए गए। गौरतलब है कि श्रीकांत महतो शालबनी से तीन बार विधायक रह चुके हैं और फिलहाल क्रेता सुरक्षा राज्य मंत्री हैं।