मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए बीजेपी और सपा दोनों ही पार्टियों ने पूरा जोर लगाया हुआ है। सपा की तरफ से गुरुवार को मैनपुरी सांसद डिंपल यादव प्रचार के लिए मिल्कीपुर पहुंचीं। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे जीत के अंतर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जीत का अंतर नहीं बता सकती लेकिन जीत बहुत अच्छी होगी।
मीडिया के सवालों के जवाब में डिंपल यादव ने कहा, “इसके बारे में मैं नहीं कह सकती हूं कितना वोट मिलेगा लेकिन बहुत अच्छी जीत होगी और मिल्कीपुर से पूरे देश और प्रदेश को मैसेज देने का काम होगा।”
प्रयागराज में भगदड़ की घटना से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमारी संवेदना उन परिवारवालों के साथ हैं, जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है और जो लोग अस्वस्थ हैं और अस्पताल में हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वो जल्दी स्वस्थ हों। हम सरकार से कहना चाहेंगे कि मुआवजे की रकम बढ़ाई जाए।