Milkipur By-Election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हो रही वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है। अखिलेश ने आरोप में कहा है कि चुनाव में मतदान के दौरान पुलिस अधिकारी मतदान को प्रभावित करने के लिए मतदाताओं की आईडी चेक कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा ने अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। अजीत प्रसाद फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। जबकि भाजपा की ओर से चंद्रभान पासवान चुनावी मैदान में हैं।

एक्स पर पोस्ट करके अखिलेश ने निर्वाचन आयोग से की मांग

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, ‘चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।’

वोटिंग के बीच राममय हुए सपा सांसद, मिल्कीपुर उपचुनाव में बेटे की जीत के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के वजह से हो रहा है। बीते साल हुए लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद को फैजाबाद से जीत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिस वजह से ये उपचुनाव हो रहा है। इस चुनाव में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है।

अयोध्या पुलिस ने दिया स्पष्टीकरण

अखिलेश यादव के पोस्ट पर स्पष्टीकरण देते हुए अयोध्या पुलिस ने कहा है कि उपरोक्त फोटो बूथ एजेन्ट के पहचान पत्र देखते हुए हैं, फोटो में दिख रहा व्यक्ति एक प्रत्याशी का बूथ एजेन्ट हैं जिसे उनके पहचान पत्र देखकर प्रमाणित किया गया है। कृपया भ्रामक टवीट न करें।