महाराष्ट्रा डेवलपमेंट एंड हाउसिंग अथॉरिटी (एमएचएडीए) जल्द ही मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन के 4,275 घरों के लिए लॉटरी रिजल्ट जारी करने जा रही है। यह लॉटरी कोकण हाउसिंग एंड एरिया डवलपमेंट बोर्ड द्वारा कंडक्ट कराई गई थी। लॉटरी की रिजल्ट बांद्रा स्थित रंग शारदा सभागार में घोषित किया जायेगा।
4,275 घरों के लिए 1,61,056 लोगों ने आवेदन किया था जिसमें से 1,34,124 आवेदक एप्लिकेशन फीस पूरी भर पाये। अब एमएचएडीए इन्हीं 1,34,124 आवेदकों में से लॉटरी के माध्यम से 4,275 घरों को एलॉट करेगा। आवेदकों और मकानों की संख्या का अतंर देख कर मुंबई में मकानों की कमी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
आखिरी घोषणा के बाद 183 फ्लैट थाने में, 310 फ्लैट मीरा रोड पर, 4,755 फ्लैट विरार में, 27 फ्लैट वेंगुर्ला में जारी किये जायेंगे। इन मकानों की कीमत 4.37 लाख रुपए से शुरू होकर 40.93 लाख रुपए तक है साथ ही इन फ्लैट की साइज 368 वर्गफीट से लेकर 670 वर्गफीट तक है। एमएचएडीए का गठन साल 1976 में महाराष्ट्रा डेवलपमेंट एंड हाउसिंग एक्ट के तहत किया गया था। साल 1977 से राज्य में मकान संबंधी जरूरतों को पूरा करने का काम यह अथॉरिटी कर रही है। एमएचएडीए द्वारा जारी किया गया रिजल्ट आवेेदक mhada.Maharashtra.gov.in वेबसाइट पर देख सकेंगे।