UP News: औरंगजेब का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्षी पार्टियों और मुगल शासक औरंगजेब का महिमामंडन करने वाले लोगों पर जमकर निशाना साधा और उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया। सीएम ने एक कार्यक्रम में कहा कि केवल मानसिक तौर पर विक्षिप्त व्यक्ति ही औरंगजेब को आदर्श व्यक्ति मान सकता है।
योगी आदित्यनाथ आदित्यनाथ आरएसएस से जुड़े कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री का यह बयान महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी की औरंगजेब पर टिप्पणी से उपजे विवाद के बीच आई है। सपा नेता को महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया और लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में कहा कि जो लोग भारत की सनातन परंपराओं और संस्कृति में विश्वास नहीं करते हैं, उनके खिलाफ साजिश रचते हैं, उन्हें उन लोगों के भाग्य पर भी गौर करना चाहिए जिनका वे महिमामंडन करते हैं। मैं यह पूरी ईमानदारी से कहता हूं कि केवल मानसिक रूप से विकृत व्यक्ति ही औरंगजेब को आदर्श व्यक्ति मान सकता है। मैं नहीं मानता कि कोई भी मानसिक रूप से परिपक्व या बुद्धिमान व्यक्ति ऐसे क्रूर शासक की प्रशंसा करेगा।
विपक्ष पर किया कटाक्ष
मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कोई पूरी जागरूकता के साथ इस पर भरोसा करता है तो उसे सबसे पहले अपने बेटे का नाम औरंगजेब रखना चाहिए और उन्हें औरंगजेब द्वारा अपने पिता शाहजहां के साथ किए गए व्यवहार का सामना करने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।
औरंगजेब का महिमामंडन या ऐतिहासिक सच्चाई?
शाहजहां के लेखों का किया जिक्र
शाहजहां की तरफ से लिखे गए लेखों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें दूसरों से औरंगजेब के बारे में क्यों सुनना चाहिए, जबकि शाहजहां ने खुद अपनी जीवनी में लिखा है कि किसी का बेटा औरंगजेब जैसा दुष्ट नहीं होना चाहिए? उन्होंने अफसोस जताया कि एक हिंदू बेटा भी बेहतर है क्योंकि वह अपने माता-पिता के जिंदा रहते हुए सेवा करता है और उनके जाने के बाद उनकी आत्मा को पानी पिलाता है। लेकिन औरंगजेब, तुमने मुझे प्यासा छोड़ दिया।
सीएम योगी ने कहा शाहजहां को औरंगजेब ने आगरा के किले में कैद कर दिया था और उसे हर 24 घंटे में केवल एक छोटा घड़ा पानी दिया था। इससे उसकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के आखिर में कहा कि भगवान औरंगजेब को मानने वालों को भारत के सच्चे नायकों का सम्मान करने और इस जमीन पर क्रूरता करने वालों को अपना आदर्श मानने से रोकने की सद्बुद्धि दे। सीएम का कहना था कि यह एक नया भारत है और दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने का लक्ष्य रखता है। औरंगजेब की तारीफ करने वाले अबु आजमी के समर्थन में अखिलेश