दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को राजधानी में हो रही विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे। यह पहला मौका है कि जब आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो रही है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू द्वारा बुलाई गई इस बैठक में लोकसभा के आगामी चुनाव में राजग के खिलाफ विपक्षी दलों का महागठबंधन बनाने पर चर्चा किए जाने की संभावना है। विपक्षी दल इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र में अपनाई जाने वाली संयुक्त रणनीति को लेकर भी निर्णय लेंगे।
विपक्षी दलों की इस बैठक में मायावती की अगुआई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के शामिल होने को लेकर असमंजस कायम है। अभी तय नहीं है कि बसपा के प्रतिनिधि इस बैठक में मौजूद रहेंगे अथवा नहीं। दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के अलावा राष्टÑवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला और राजद के वरिष्ठ नेताओं सहित करीब डेढ़ दर्जन राजनीतिक दलों के नेताओं के इस बैठक में शिरकत करने के आसार हैं।
इस बैठक से एक दिन पहले रविवार को द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके निवास पर मुलाकात की। सोनिया को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे स्टालिन व अन्य द्रमुक नेताओं ने राहुल और सोनिया से कई मुद्दों पर चर्चा की। राहुल ने इस बैठक के बाद ट्वीट किया कि स्टालिन और द्रमुक के वरिष्ठ सदस्यों ने सोनिया गांधी से दिल्ली में उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए मुलाकात की। हमारे बीच गर्मजोशी से कई मुद्दों पर अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि मैं गठबंधन को मजबूत करने और चर्चा जारी रखने के लिए आशान्वित हूं, जो समय की कसौटी पर है।
उधर, आम आदमी पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री केजरीवाल विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेंगे। उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी होंगे। दिल्ली में कांग्रेस से सियासी तल्खी के मद्देनजर तालमेल की संभावना को लेकर पार्टी सूत्रों ने कहा कि यह बैठक चंद्रबाबू नायडू ने बुलाई है जो केजरीवाल के मित्र हैं। यह भी अहम है कि हाल ही में जंतर मंतर पर किसानों के एक प्रदर्शन में भी केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया था।

