प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदमान करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट करने के आरोप में मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK) के पदाधिकारी सत्यराज बालू को तमिलनाडु के नागपट्टिनम से गिरफ्तार किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक सत्यराज बालू को सोशल मीडिया में पीएम मोदी को बदनाम करने वाली पोस्ट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और 502 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है।

दरअसल हिंदू मक्कल काची पार्टी और भाजपा की शिकायत के बाद MDMK नेता के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नरेंद्र मोदी की तस्वीर मॉर्फ कर उसमें भीख मांगने वाला कटोरा लगा दिया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने तस्वीर से छेड़छाड़ कर भीख के कटोरे को पीएम की तस्वीर से जोड़ दिया। पीएम की मुदुरै रैली से पहले छेड़छाड़ की गई तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की गई।

गौरतलब है कि रविवार (27 जनवरी, 2019) को पीएम मोदी ने मदुरै में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का विरोध करने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कि तमिलनाडु में कुछ लोग अपना स्वार्थ साधने के लिए अविश्वास का माहौल बना रहे है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के प्रस्तावित महागठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में चौकीदार को हटाने के लिए उन्होंने अपने मतभेद भुला दिए हैं।

रैली में मोदी ने आर्थिक अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को, जिसने देश को धोखा दिया है अथवा लूटा है, न्याय के दायरे में लाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान से दलितों, जनजातियों और अन्य के लिए मौजूदा आरक्षण व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने युवाओं से ‘नकारात्मक ताकतों को खारिज’ करने का आग्रह किया। (भाषा इनपुट सहित)