Security Arrangement In MCD Voting: पुलिस ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों (Sensitive Areas) में कानून व्यवस्था (Law And Order) बनाए रखने के लिए 60 ड्रोन (Drones) का इस्तेमाल किया जा रहा। ड्रोन के जरिए पुलिस की नजर खासतौर पर मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, बाहरी दिल्ली के कुछ इलाके और बाहरी उत्तरी दिल्ली के कुछ इलाकों पर है।
District Level Senior Officers अपने कार्यालय में ही रात में रुकेंगे
पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने शनिवार को बताया कि सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों (Sensitive Polling Stations) का सर्वेक्षण कराया जा चुका है। वहीं जोन-1 के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पिछले छह-आठ सप्ताह से निगम चुनाव पर पुलिस की नजर है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों को रात में अपने कार्यालय में रहने को कहा गया है।
सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों पर पुलिस की खासी चौकसी
वहीं, पुलिस निरीक्षकों को गिरोह के झगड़ों या सांप्रदायिक रूप ले सकने वाले किसी संघर्ष से संबंधित कोई भी जानकारी आने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। निगम के 250 वार्ड के चुनाव के लिए पुलिस का ध्यान मुख्यत: सांप्रदायिक तनाव की आशंका को रोकने तथा उम्मीदवारों को अवैध तरीकों से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करने से रोकने पर भी होगा।
जिला पुलिस ने की सुरक्षा को लेकर बैठक
पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और होमगार्ड के लिए पूर्वाभ्यास का आयोजन भी किया गया है। उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने शनिवार को बताया कि कर्मियों को निष्पक्ष आचरण प्रदर्शित करने, उपद्रवियों के खिलाफ सतर्क रहने और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में कर्तव्यों को पूरा करने के लिहाज से प्रोत्साहित किया गया।
शांतिपूर्ण माहौल में होगा मतदान
दीपेंद्र पाठक ने कहा कि निर्वाचन आयोग और चुनाव कराने में शामिल एजंसियों के बीच समन्वय के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और बहुत सुरक्षित माहौल बना रहे हैं।
राजधानी की सभी सीमाओं पर बढ़ाई गई चौकसी
पुलिस ने बताया कि राजधानी की सभी सीमाओं पर शाम के वक्त से चौकसी बढ़ा दी गई है। शनिवार सुबह से ही सीमाओं पर दिल्ली पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों और होमगार्ड के जवानों को तैनात कर दिया गया था। मतदान के दौरान भी अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती सीमाओं पर की जाएगी।
निगम चुनाव में ड्यूटी को लेकर कर्मचारियों में रोष
निगम चुनाव में तमाम कोशिशों के बाद भी कर्मचारियों के सुदूर ड्यूटी का मामला चुनाव से एक दिन पहले तक समाधान नहीं हो पाया। पूर्वी दिल्ली के जमनापार से मंगोलपुरी और गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले को बाहरी, पश्चिमी और सुदूर दिल्ली भेजने का हल नहीं हो सका। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें बूथ पर भी मूलभूत सुविधाएं यथा भोजन, नास्ता और चाय के साथ आने जाने का वाहन नहीं मिल पाता है। (जसं)
