दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “अगर एमसीडी के मामूली चुनाव हारने के डर से भाजपा चुनाव स्थगित कर देगी तो वह लोगों की आवाज दबा देगी। भाजपा का कहना है कि वे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वे दिल्ली में स्थित एक छोटी पार्टी (आप) से डरते हैं।” केजरीवाल ने उन्हें समय पर एमसीडी चुनाव कराने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर अभी मतदान हो और भाजपा चुनाव जीत जाए तो वे राजनीति छोड़ देंगे।
कहा कि भाजपा चुनाव आयोग पर दबाव डाल कर MCD चुनाव ही टाल दिए। इससे सबसे ज़्यादा दुख भगत सिंह की आत्मा को पहुंचा होगा। कहा कि भगत सिंह जी ने फांसी पर चढ़ कर देश इसलिए थोड़ी आज़ाद करवाया था कि केंद्र में भाजपा की एक सरकार आएगी जो चुनाव ही टाल देगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा यह कहकर एमसीडी के चुनाव टाल रही है कि दिल्ली के तीनों निगम एक कर रहे है क्या इस वजह से चुनाव टल सकते हैं? कल ये गुजरात हार रहे होंगे तो क्या ये कह कर टाल सकते हैं कि गुजरात और महाराष्ट्र को एक कर रहे हैं? क्या इसी तरह का कोई बहाना बना कर लोक सभा चुनाव टाले जा सकते हैं?
दिल्ली सीएम ने कहा कि आज शहीदी दिवस है। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु तीनों को आज फांसी पर लटकाया गया था। तीनों ने देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। देश आजाद हुआ, एक संविधान बना, संविधान में जनता को पूरी ताकत दी गई कि जनता अपनी सरकार चुनें और वह सरकार जनता के सपनों को पूरा करे। पिछले कुछ दिनों से जो देखने को मिल रहा है, वह एक तरह से शहीदों के बलिदान का अपमान है।
उन्होंने कहा कि सब लोग जानते हैं कि इस बार भाजपा का सफाया होने वाला था और अपनी हार से बचने के लिए उन लोगों ने पहले तो स्टेट इलेक्शन कमीशन पर दबाव डालकर चुनाव को टलवाया और अब अमेंडमेंट ला रहे हैं, जिसके जरिए चुनाव को कई महीनों के लिए टाला जा रहा है।