बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने जनसंख्या दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर बात करके सरकार लोगों को उलाझाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के समय में इस मुद्दे पर बात करना कौन सी समझदारी है। उन्होंने दो ट्वीट करते हुए महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लिया है।

उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब आसमान छूूती महंगाई, अति गरीबी व बढ़ती बेरोजगारी आदि के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त व तनावपूूर्ण है तथा वे स्वंय ही अपनी सभी जरूरतों को सीमित कर रहे हैं, तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी है?”

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश की वास्तविक प्राथमिकता पर ध्यान देने के बजाय भटकाने वाले और विवादित मुद्दों पर चर्चा कर रही है।

बसपा प्रमुख ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “जनसंख्या नियंत्रण दीर्घकालीन नीतिगत मुद्दा जिसके प्रति कानून से कहीं ज्यादा जागरुकता की जरूरत किन्तु भाजपा सरकारें देश की वास्तविक प्राथमिकता पर समुचित ध्यान देने के बजाय भटकाऊ व विवादित मुद्दे ही चुन रही हैं तो ऐसे में जनहित च देशहित का सही से कैसे भला संभव? जनता दुखी व बेचैन।”

बता दें कि जनसंख्या दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी पैदा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि पिछले 5 सालों से देशभर में जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि भी है, लेकिन यह उपलब्धि तभी है, जब समाज स्वस्थ व आरोग्यता की स्थिति को हासिल कर सके।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा था कि ऐसा नहीं कि किसी वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड ज्यादा हो और जो मूल निवासियों हों, उनकी आबादी जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों से नियंत्रित कर जनसंख्या असंतुलन फैला दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन देशों में जनसांख्यिकी असंतुलन होता है वहां, पर चिंताएं बढ़ती हैं क्योंकि धार्मिक डेमोग्राफी पर विपरीत असर पड़ता है, जिस वजह से एक समय के बाद अराजकता और अव्यवस्थता जन्म लेने लगती है।