उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार सत्ता में आई है, तब से माफियाओं को जमींदोज किया जा रहा है। वहीं जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के भी परिवार की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने मंगलवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी, विधायक पुत्र अब्बास अंसारी और साले को भगोड़ा घोषित कर दिया है। साथ ही मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित पैतृक आवास समेत चार जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी से पहले मुख्तार का परिवार फरार हो चुका था।

बता दें, मऊ पुलिस ने हाल ही में विधायक बने अब्बास अंसारी और उनकी मां अफसा अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर दबिश दी थी, लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने यह इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पुलिस अब्बास के खिलाफ जारी कर चुकी है गैर जमानती वारंट

अब्बास अंसारी के खिलाफ 2019 में लखनऊ की महानगर कोतवाली में मामला दर्ज हुआ था। अब्बास के खिलाफ मुकदमे में पुलिस चार्जशीट लगा चुकी है, जिसके बाद कोर्ट ने अब्बास के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। मुख्तार की पत्नी अफसा और विधायक पुत्र अब्बास की अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारी के लिए मऊ जिले की पुलिस ने सोमवार को गाजीपुर में कई स्थानों पर दबिश दी थी, लेकिन दोनों में से कोई भी नहीं मिला।

अब्बास अंसारी को 27 जुलाई तक होना था हाजिर

अदालत ने पुलिस को अब्बास अंसारी को 27 जुलाई तक हाजिर करने का आदेश दिया था। अब्बास अंसारी की तलाश में यूपी पुलिस मऊ, गाज़ीपुर, लखनऊ से लेकर दिल्ली तक छापेमारी कर चुकी है। मऊ के तीन थानों की पुलिस मुख्तार के गाजीपुर के पैतृक आवास सहित चार ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर चुकी है और नोटिस भी चस्पा किया जा चुका है। इसके बाद भी कोर्ट के आदेश की अवहेलना और पुलिस को चकमा देकर मुख्तार अंसारी का परिवार फरार है।

यूपी विधानसभा चुनाव में अब्बास अंसारी ने दिया था विवादित बयान-

अब्बास अंसारी ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से कह कर आया हूं कि 6 महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी. जो जहां है, वहीं रहने वाला है। पहले हिसाब-किताब होगा। उसके बाद उनके जाने पर मुहर लगाया जाएगा। हम बाहुबली हैं। हमें इससे कोई गुरेज नहीं है। मेरे नौजवान साथियों की तरफ कुछ बैल सींग निकाल कर खड़े हैं। समय आने दीजिए खूंटे में यही नहीं बांध दिया तो कहिएगा। अखिलेश यादव से मैंने कहा था कि पहले जिन लोगों ने मुकदमे लगाए हैं, उनकी भी जांच पड़ताल कर लिया जाए।