Kanpur News: कानपुर की 5 मंजिला इमारत में भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि इमारत में इस समय कई लोग फंसे हुए हैं। यह आग कानपुर के थाना चमन गंज इलाके के गांधी नगर की एक इमारत में लगी है। घटना का एक वीडियो भी वायरल है जिसमें आग की ऊंची लपटे दिखाई दे रही हैं। अभी के लिए आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है, कई दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।

शुरुआती खबर के मुताबिक इस इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना चलता है। वहीं तीसरी और चौथी मंजिल पर कई परिवार रह रहे थे। अब किस वजह से आग लगी, अभी तक स्पष्ट नहीं, लेकिन 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। बिल्डिंग में 5 लोगों के फंसे होने की खबर है, चिंता की बात यह है कि इसमें भी तीन तो बच्चे हैं।

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बिल्डिंग कासिम नाम के व्यक्ति की है। इसी बिल्डिंग में कासिम का परिवार भी रहता है। इस समय कई मंजिलों में फंसे लोगों को निकाला गया है, लेकिन चौथी मंजिल में फंसे लोगों को बाहर निकालने में दिक्कतें हो रही हैं, धुआं काफी ज्यादा फैल चुका है। बताया तो यह भी जा रहा है कि पहले आग फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी, फिर दो से तीन धमाके हुए और आग फैलते-फैलते पांचवीं मंजिल तक जा पहुंची। इस समय 60 से ज्यादा फायरकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं।

वैसे कुछ दिन पहले राजधानी के दिल्ली हाट में भीषण आग लगी थी। इस आग में बड़ी संख्या में दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। मौके की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा मौके पर पहुंचे थै। हालांकि आग में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं थी, लेकिन लोगों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। कई दुकानदारों ने बताया कि उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।