बिहार में इस बार सबसे कम उम्र के ज्यादा संख्या में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। ये उम्मीदवार पहली बार तो मैदान में हैं ही, बल्कि बड़े राजनीतिक दलों के सामने उम्र में भी छोटे हैं।

इस चुनाव में सबसे छोटी उम्र का उम्मीदवार बथनाहा विधानसभा से सामने आया है, जो कि कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से कम उम्र के निर्दलीय उम्मीदवार हैं। कम उम्र वालों में अधिक संख्या स्वतंत्र उम्मीदवारों की है, जो इस बार बिहार में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बिहार चुनाव में ढाई हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं।

कांग्रेस ने महज 25 साल के नवीन को दिया टिकट

कांग्रेस के सबसे युवा चेहरों में नवीन कुमार की उम्र 25 वर्ष है। वे बथनाहा (एससी) सीट से उम्मीदवार हैं। हाल ही में 2025 में ही उन्होंने दिल्ली के इग्नू कालेज से शिक्षा ग्रहण की है और इनके पास स्रातकोत्तर की डिग्री है। युवा हैं और दिल्ली से जुड़े रहे हैं तो इनके पास कई सोशल मीडिया खाते हैं। ये अविवाहित हैं और इन पर पर कोई आपराधिक मामला भी नहीं है। 75 हजार रुपये की नकद राशि है और बैंक में भी कुछ पैसा है। इनके पास कुल करीब 78 हजार रुपये की राशि है। इसके अतिरिक्त इनकी कोई सम्पत्ति नहीं है।

बेनीपट्टी से मजदूर पंकज ने भरा पर्चा

बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पंकज कुमार राम केवल 27 वर्ष के हैं, जो कि मधुबनी- बिहार क्षेत्र से आते हैं। इनके पास इनका फोन ही आज के समय में अपने मतदाताओं तक पहुंचने का एक माध्यम और इसके पास कोई भी सोशल मीडिया खाता नहीं है। इसके अतिरिक्त आज तक कोई आयकर जमा नहीं कराया, अविवाहित हैं, कोई आपराधिक मामला नहीं है। बैंक में भी जमा राशि के नाम पर केवल दो हजार रुपये हैं। इनके पास गाड़ी, पालिसी, वाहन, जेवरात या गहने भी नहीं है। इस प्रकार की इनकी कुल जमा पूंजी केवल दो हजार रुपये ही है और ये पेशे से मजदूर हैं।

लकौड़ा से सोनम और बेलहर से बालेश्वर मैदान में

निर्दलीय उम्मीदवारों की सूची में शामिल सोनम पंडित जो कि मधुबनी बिहार के रहने वाले हैं, उनकी उम्र 30 वर्ष है। इन्होंने लौकड़ा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दर्ज कराया है। ये भी ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके पास कोई सम्पत्ति नहीं है, लेकिन इसके पास नकद 50 हजार रुपये की धनराशि, 1.30 लाख रुपये के गहने हैं। इनकी कुल सम्पत्ति का मूल्य 1.80 लाख रुपये है।

इसी प्रकार बेलहर विधानसभा से बालेश्वर यादव भी ऐसे ही निर्दलीय उम्मीदवारों में शामिल हैं। इनकी उम्र 33 वर्ष है। इन्होंने शपथ पत्र में बताया है कि इन्होंने आज तक कोई आयकर जमा नहीं किया है और अविवाहित हैं। इन पर सुईया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज है, जिसमें आइपीसी की कई धाराओं में आरोप हैं। हालांकि इन मामलों में कोई अपराध सिद्ध नहीं हुआ है। इनके पास पचास हजार रुपए नकद है ओर करीब 1.20 लाख रुपये की जमा पूंजी है।

यह भी पढ़ें: नीतीश के गृह जिले को अजेय बनाने में जुटा NDA, पिछली बार लगी सेंध, बीजेपी ने बनाई खास रणनीति