बिहार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नहाने गए 10 लोगों की अलग-अलग हादसे में मौत हो गई जिसमें दो अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन विभाग से मंगलवार (12 नवंबर) को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नवादा एवं नालंदा जिले में तीन—तीन व्यक्तियों, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण और सीतामढ़ी में एक—एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतकों के लाशों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं लापता लोगों की तलाश एसडीआरएफ द्वारा की जा रही है। बता दें कि कुछ महीने पहले आए बाढ़ ने भी कई लोगों की जान ली है। बाढ़ ने जहां लोगों के बह जाने से उनकी मृत्यु का मामला सामने आया था वहीं कुछ लोग नहाते समय भी डूब गए थे।
तालाब में नहाते समय डूबने से हुई मौतः नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में सेखोदेवरा सूर्य मंदिर के तालाब में डूबने से दो युवतियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मामले में कौआकोल थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतकों के नाम अनुराधा कुमारी (18), शिल्पी कुमारी (18) और अविनाश कुमार (40) हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूर्णिमा के अवसर पर तालाब में नहा रही दोनों लड़कियां जब डूबने लगीं तो वहां मौजूद जमुई जिले के अलीगंज प्रखण्ड में शिक्षक पद पर कार्यरत अविनाश ने उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन अविनाश की भी डूबने से मौत हो गई। मनोज ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल लाया गया है।
नदी में नहाते वक्त युवतियों की हुई मौतः कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नालंदा जिला के पावापुरी पुलिस चौकी के घोसरवा गांव के समीप से गुजर रही सकरी नदी में स्रान करने गई तीन युवतियों की डूबने से मौत हो गई। पावापुरी पुलिस चौकी प्रभारी प्रभा कुमारी ने बताया कि मृतकों के नाम अंशु कुमारी (17), सोनम कुमारी (15) और प्रीति कुमारी (17) हैं। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल लाया गया है।
लापता लोगों की तलाश एसडीआरएफ द्वारा की जा रही हैः सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया ढेंग के समीप से गुजर रही में बागमती नदी में नहा रहे एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। बता दें कि दो अन्य व्यक्ति लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश एसडीआरएफ द्वारा जारी है। वहीं औरंगाबाद और पश्चिम चंपारण में भी एक—एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। इसके साथ पटना और सारण जिला के बीच पानापुर के पास डूबने से एक व्यक्ति की भी मौत की सूचना मिली है।

