उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के बिलारी-कौंह मोड़ के पास बुधवार (19 जून) को निजी बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में बस सवार सात यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य यात्री घायल हो गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है ।
निजी बस और ट्रक में हुई टक्करः अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने बताया ‘चांदपुर थाना क्षेत्र के बिलारी-कौंह मोड़ के पास बुधवार की दोपहर एक निजी बस और ट्रक में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में बस सवार सात यात्रियों की मौके पर मौत हो गई और 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।’ उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक भाग गए। मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है है। यादव ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जाहिर की।
National Hindi News, 19 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के लिए दिए निर्देशः लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है । मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं । इससे पहले उत्तर प्रदेश के बहजोई थाना क्षेत्र में केंटर व पिकअप वाहन में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में 8 लोगो की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल गंभीर रुप से हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मंगलवार (18 जून) देर रात बेहजोई थाना क्षेत्र के मुरादाबाद – आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेहरावन गांव के पास केंटर व पिकअप वाहन की टक्कर हो गई जिसमे आठ लोगो की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। सभी मृतक लहरावन निवासी है।