Manjhi Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। राज्य में दो चरणों 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी। आज नतीजों का दिन है। अब से थोड़ी देर में यह पता चल जाएगा कि मांझी विधानसभा सीट से कौन बाजी मारेगा और बिहार में किस दल की सरकार बनेगी। मांझी विधानसभा सीट से एनडीए की तरफ से (जेडीयू प्रत्याशी) रणधीर सिंह का सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन के (CPI(M)) सत्येंद्र यादव से है। वहीं, जनसुराज पार्टी से वाईवी गिरी मैदान में हैं।

Bihar Election Commission Result 2025 LIVE

मांझी विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव परिणाम

उम्मीदवार पार्टीपरिणाम
रणधीर सिंह जेडीयू
सत्येंद्र यादव (CPI(M)
वाईवी गिरी जनसुराज

मांझी विधानसभा सीट के 2020 के नतीजे

2020 के विधानसभा चुनाव में मांझी विधानसभा सीट पर सीपीएम के सत्येंद्र यादव ने जीत हासिल की थी। सत्येंद्र यादव को 59 हजार तीन सौ 24 वोट मिला थे, जबकि निर्दलीय कैंडिडेट राणा प्रताप सिंह, 33 हजार नौ सौ 38 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से सत्येंद्र यादव ने राणा प्रताप सिंह को 25 हजार तीन सौ 86 वोट के बड़े भारी अंतर से हरा दिया था। वहीं जेडीयू कैंडिडेट माधवी कुमारी 29 हजार एक सौ 55 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहीं थीं।

Bihar Chunav Results LIVE

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थितिजीत का अंतर
सत्येंद्र यादवसीपीएम (CPM)59,324विजेता25,386
राणा प्रताप सिंहनिर्दलीय (Independent)33,938उपविजेता
माधवी कुमारीजेडीयू (JDU)29,155तीसरा स्थान

मांझी विधानसभा सीट 2015 के नतीजे

2015 के विधानसभा चुनाव में मांझी सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट विजय शंकर दुबे ने जीत हासिल की थी। विजय शंकर दुबे को चुनाव में 29 हजार पांच सौ 58 वोट मिला था। वहीं एलजेपी कैंडिडेट केशव सिंह को 20 हजार छह सौ 92 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से विजय शंकर दुबे ने केशव सिंह को 8 हजार आठ सौ 66 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं सीपीआई कैंडिडेट सत्येंद्र यादव,17 हजार आठ सौ तीन वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थितिजीत का अंतर
विजय शंकर दुबेकांग्रेस (INC)29,558विजेता8,866
केशव सिंहएलजेपी (LJP)20,692उपविजेता
सत्येंद्र यादवसीपीआई (CPI)17,803तीसरा स्थान