Manish Sisodia Resigns: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों ने अपने इस्तीफे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजे, जिन्हें अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिए हैं। खबर है कि इन दोनों नेताओं की जगह अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में दो नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा।
मनीष सिसोदियाऔर सत्येंद्र जैन के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी अपने इस्तीफे के लिए तैयार रहना चाहिए। दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद बीजेपी के सासंद प्रवेश वर्मा की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी गई। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार के ख़िलाफ लड़ाई में दिल्ली की जनता की आज जीत हुई है। आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल भी अपना इस्तीफा तैयार रखें। AAP के सभी भ्रष्टाचारियों को अपने किए पापों की सजा भुगतनी होगी।
इससे पहले न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में अभी किसी नई मंत्री को शपथ नहीं दिलाई जाएगी। सूत्रों ने दावा किया है कि मनीष सिसोदिया के विभागों में से कुछ ट्रांसफोर्ट मिनिस्ट कैलाश गहलोत को दिए जाएंगे जबकि कुछ विभाग राजकुमार आनंद को दिए जाएंगे लेकिन बाद में आम आदमी पार्टी की तरफ से दो नए मंत्री बनाए जाने की बात सामने आई।
दोनों नेता जेल में बंद
आम आदमी पार्टी के ये दोनों ही नेता सलाखों के पीछे हैं। केजरीवाल के बेहद खास लोगों में गिने जाने वाले सत्येंद्र जैन लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद हैं। पिछले दिनों उनकी सेल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रेप के एक आरोपी से मालिश करवाते दिखाई दे रहे हैं।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दो दिन पहले ही सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। मनीष सिसोदिया नई शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गिरफ्तार किए गए हैं। मंगलवार को उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट का रुख करने के निर्देश दिए हैं। मनीष सिसोदिया को दिल्ली की एक कोर्ट ने पांच दिनों के लिए सीबीआई कस्टडी में भेज दिया है।
मनीष सिसोदिया के पास थे 18 विभाग
मनीष सिसोदिया के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 33 विभागों में से 18 विभाग सौंपे हुए थे। इन विभागों में शिक्षा के अलावा वित्त और गृह मंत्रालय भी शामिल है। पिछले साल दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल पहुंचने के बाद उनके विभाग भी मनीष सिसोदिया को ही सौंप दिए गए थे।
अन्य मंत्रियों पर कितने विभाग
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के पास पर्यावरण मंत्रालय सहित कुल तीन विभाग हैं। इमरान हुसैन के पास खाद्य और नागरिक आपूर्ति सहित सिर्फ दो विभाग हैं। इसके अलावा राजकुमार आनंद के पास चार विभाग और कैलाश गहलोत के पास ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट सहित कुल 6 विभाग हैं।