Mango Price in Delhi: गर्मियों का मौसम आ गया है और फलों के राजा कहे जाने वाले आम की मांग भी तेज हो गई है। लेकिन अभी आम की आवक दक्षिण भारत के राज्यों केरल, हैदराबाद से अधिक हो रही है। कुछ गाड़ियां एशिया की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी आजादपुर में गुजरात से भी आ रही हैं, पर दाम इतने ज्यादा हैं कि आम खास बन गया है।
मंडी के आढ़तियों का कहना है कि 15 मई के बाद जब दिल्ली-एनसीआर व यूपी से आने वाले आम की आवक तेज होगी तो दामों में कमी आ जाएगी। आजादपुर मंडी के ‘फ्रूट एंड वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव व पूर्व एपीएमसी सदस्य अनिल मल्होत्रा ने बताया कि इस समय दक्षिण भारत से आने वाले हमाम आम मंडी में काफी आ रहे हैं। इनका थोक दाम 150-170 रुपये किलो है।
उन्होंने कहा कि शुरुआत में हमाम आम की रोजाना मंडी में 30-35 गाड़ियों की आवक थी लेकिन वो अब घटकर 15-20 गाड़ी रह गई है। वहीं दक्षिण भारत से आने वाले सफेदा व तोतापरी आम खूब आ रहे हैं, जिनका थोक दाम 65-70 रुपए प्रतिकिलो है। इनकी 20-22 बड़ी गाड़ियां रोज आ रही है और जल्द यह बढ़कर 40-45 तक पहुंच जाएंगी।
दक्षिण भारत की ये 10 कच्चे आम की डिश आपके जायके को बना देंगी खास, गर्मी का मजा होगा दोगुना
अनिल मल्होत्रा ने यह भी बताया कि इसके अलावा दक्षिण भारत से ही आने वाले हाफुस व केसर आम भी इसी हफ्ते से मंडी पहुंचने वाला है। साथ ही 15 मई के बाद यूपी के लखनऊ, फैजाबाद इत्यादि स्थानों से जैसे ही दशहरी की आवक तेज होगी वैसे ही आमों के दाम नीचे आने लग जाएंगे।
खरबूज की आवक भी काफी अधिक
इस समय राजस्थान से खरबूज की आवक भी काफी अधिक है रोजाना 200-250 गाड़ियां मंडी आ रही हैं। थोक में खरबूज का दाम 18 रुपये किलो है। जबकि अभी तरबूज दक्षिण भारत से आ रहा था, जिससे दाम बढ़े हुए थे लेकिन अब यूपी के पीलीभीत व राजस्थान और हरियाणा से तरबूत खूब आ रहा है। रोजाना 20-25 गाड़ियां मंडी आ रही है और इनका थोक दाम 10-12 रुपये किलो है।