Manali News: हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, मनाली में भी भारी बर्फबारी देखने को मिली है। अब उस बर्फबारी की वजह से पर्यटक तो काफी ज्यादा आ ही रहे हैं, लेकिन वाहनों का ट्रैफिक जाम भी पहाड़ी इलाके में लग चुका है। इस समय सोलंगनाला में 1000 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं। 6 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा जाम लग चुका है। अभी भीषण ठंड में यातायात को कैसे बहाल किया जाए, यह प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय मनाली के अलावा पलचान, सोलंगनाला और अटल टनल में लगातार बर्फबारी हो रही है। बड़ी बात यह है कि पुलिस प्रशासन द्वारा शाम से लगातार ही पर्यटकों से अपील की जा रही थी कि सोलंगनाला से समय पर निकल जाए क्योंकि बर्फबारी काफी तेज हो चुकी थी। लेकिन बताया जा रहा है कि पर्यटक अति उत्साह की वजह से वहां से नहीं गए और कई वाहन फंस गए।
वैसे इस समय बर्फबारी की वजह से ही कल्लू और लाहौल में करीब 15 बस रूट प्रभावित चल रहे हैं। इसके अलावा शिमला के नारकंडा में भी कई घंटे से बर्फबारी जारी है। हिमाचल के अलावा जम्मू कश्मीर में भी स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है। लगातार हो रही बर्फबारी ने वहां भी तापमान काफी गिरा दिया है। कश्मीर घाटी की गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, योजना मुगल रोड लघु में बर्फबारी हो रही है।
वैसे मौसम का मिजाज तो दिल्ली-एनसीआर में भी बदला है। शनिवार को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। सुबह से दोपहर तक रुक-रुक कर एक या दो बार हल्की बारिश होती रहेगी। उसके बाद आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हालांकि IMD ने शनिवार और रविवार को लेकर बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
इसके अलावा रविवार के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह स्मॉग/घना कोहरा और अलग-अलग स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके अलावा पूरे दिन चलने वाली तेज हवाओं के बाद शाम को भी कोहरा छा सकता है। मौसम की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें