कर्नाटक में एक महिला द्वारा सिग्नल जंप करने से मना करने पर एक शख्स द्वारा रेप करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। 40 वर्षीय महिला फोटोग्राफर ने शनिवार (29 सितंबर) को आरोप लगाया है कि बेंगलुरु के तिलकनगर सिग्नल के पास दिन करीब 1 बजे के आसपास जब उसने सिग्नल जंप करने से मना किया तो एक शख्स ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी। साथ ही रेप करने की धमकी दी। टाईम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, महिला ने बताया कि, ” बिलाल मस्जिद का सिग्नल लाल था और एक स्कूटर सवार व्यक्ति पीछे से बार-बार हार्न मारकर मुझे सिग्नल जंप करने को कह रहा था। जब उसे लगा कि मैं ऐसा नहीं करने वाली, वह मेरे उपर चिल्लाने लगा। इसके बाद मैं रेड्डी हॉस्पीटल सिग्नल की ओर मुड़ गई। स्कूटर सवार व्यक्ति ने मेरा पीछा किया और मुझे रेप की धमकी दी। उसने मुझसे किनारे चलने को कहा ताकि वह बताए कि रेप कैसे होता है।”

इस घटना के बाद महिला अपने कार से नीचे उतरी और मोबाइल से उसकी तस्वीर लेने लगी। तब उस शख्स ने कहा कि जो करना है कर लो। लेकिन महिला ने जब पुलिस को बुलाने की बात कही तो अारोपी फरार हो गया। करीब 1:30 बजे उसने इस पूरी घटना से अपने परिवार को अवगत कराया और फिर तिलकनगर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवायी। महिला ने उस व्यक्ति की तस्वीर भी पुलिस को दी, जिसमें अरोपी का चेहरा हेलमेट से ढ़का हुआ था।

इस पूरे मामले पर जांच अधिकारी ने बताया, “एक शिकायत दर्ज की गई है। बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर आराेपी के घर का पता लगाने की कोशिश की गई। हमारी टीम उस एड्रेस पर पहुंच आरोपी को पकड़ पूछताछ करेगी। इसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।” रिपोर्ट के अनुसार, जब यह सत्यापित हो जाएगा कि सही आदमी को हिरासत में लिया गया है, इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं, महिला के परिवारवालों का कहना है कि उस शख्स को हर हाल में दंड मिलना चाहिए। एक पारिवारिक दोस्त ने कहा, “हमें वह समाज नहीं चाहिए जहां आदमी महिला को बलात्कार की धमकी दे और खुले घूमे।”