तेलंगाना में स्थानीय ग्रामीण निकाय चुनावों के बाद हुई हिंसा की एक घटना में मेहबूबनगर जिले में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। दावा किया जा रहा है कि पीड़ित भाजपा का कार्यकर्ता था। पुलिस ने बुधवार ( 5 जून) को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रेमकुमार नाम के एक युवक पर डोकुर गांव में झगड़े के बाद हमला किया गया।

नतीजों की घोषणा से पहले दिया घटना को अंजामः बताया गया कि प्रेमकुमार के चुनावों में हारने वाले टीआरएस ( तेलंगाना राष्ट्रीय समिति) उम्मीदवार के बेटे और अन्य के साथ जीतने वाले भाजपा उम्मीदवार के विजयी जुलूस में शामिल होने को लेकर झगड़ा हो गया था। घटना नतीजों की घोषणा होने के कुछ घंटों बाद मंगलवार ( 4 जून) को हुई।
National Hindi News, 06 June 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

टीआरएस ने स्थानीय निकाय चुनावों में हासिल की जीतः टीआरएस ने स्थानीय निकाय चुनावों में भारी जीत हासिल करते हुए जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र और मंडल परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में बहुमत हासिल किया है। भाजपा के करीमनगर सांसद बंदी संजय कुमार ने बुधवार को दावा किया कि पीड़ित युवक उनकी पार्टी का कार्यकर्ता था। साथ ही उन्होंने सत्ताधारी टीआरएस पर राज्य में भगवा पार्टी के विकल्प के तौर पर उभरने के लिए‘डर’ में ‘‘हत्या की राजनीति’’ करने का आरोप लगाया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

हिरासत में लिए गए लोगः हालांकि पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ नहीं था और और उन्होंने इस सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा आगे मामले की जांच जारी है।