टिक-टॉक वीडियो के प्रति अंधी दीवानगी हर दिन नए हादसों को जन्म दे रही है, इसके बावजूद लोगों में इनके प्रति जागरूकता और समझदारी का अभाव साफ झलकता है। वीडियो शूट करने के चक्कर में लोग अपनी जिंदगी से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूक रहे हैं। हर दिन देशभर के अलग-अलग इलाकों से हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी बीच एक नया वीडियो महाराष्ट्र के पालघर से सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स के साथ स्टंट के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे के बाद उक्त शख्स की स्थिति कैसी है, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
एक पहिए पर खड़ी कर रहा था, पलट गयाः इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपनी बाइक को तेज गति पर चलाते हुए डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल करते हुए उसे आगे के पहिए पर खड़ी करने की कोशिश करता दिख रहा है। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और बाइक पूरी तरह से आगे की दिशा में पलट गई।
सिर के बल गिरा युवकः हादसे में वह सिर के बल तेजी से जमीन पर जा टकराया। अचानक हुए इस हादसे के बाद वीडियो बना रहा शख्स उसकी तरफ गया। इसके बाद की घटना सामने नहीं आई है। लेकिन जिस तरह से युवक गिरा उसे देखकर हर कोई डर जाएगा। युवक के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उसकी खासी आलोचना की।
बिहार में भी हुआ था बड़ा हादसाः बता दें कि इन दिनों टिक-टॉक वीडियो शूट करने के चक्कर में इस तरह के हादसे की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। हाल ही में बिहार में कुछ बच्चे बाढ़ के पानी के पास वीडियो शूट करने की कोशिश के दौरान फिसल गए और पानी में बह गए, तेज बहाव के चलते उनका कुछ अता-पता नहीं लग पाया। इसी तरह मध्य प्रदेश में भी कुछ युवक झरने के पास खड़े होकर पानी के बीच जाकर वीडियो शूट कर रहे थे, तभी अचानक जलस्तर बढ़ा और युवक बह निकले। इंदौर की इस घटना में दो की मौत हो गई थी।