Ghaziabad News: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या की घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में बेशक महिलाओं की सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स गठित करने के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन महिलाएं घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। गाजियाबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने अपनी 22 साल की दोस्त युवती को दांतों से काट-काटकर बुरी तरह घायल कर दिया।

युवती के शरीर के कई हिस्सों में 50 से ज्यादा घाव के निशान पड़ गए हैं। सूत्रों से पता चला है कि युवती के पैर, दोनों हाथ, चेस्ट, गर्दन, दोनों गाल, होठ, हिप, माथे और आंख पर दांत के काटने के गंभीर घाव हैं। घटना कविनगर क्षेत्र की चिरंजीव विहार कॉलोनी का है।

इस संबंध में शुक्रवार को युवती का पुलिस द्वारा संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में मेडिकल कराया गया। सूत्रों के मुताबिक, सबसे ज्यादा काटने का घाव गाल पर है। जिले में इस दरिंदगी का यह पहला मामला है। दोस्त और पति द्वारा महिला को लाठी-डंडे से पीटने के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन दांत से काटकर युवती को घायल करने का मामला आने से पुलिस विभाग में खलबली मची है।

चर्चा है कि युवक के पिता रसूखदार हैं। पुलिस इस पूरे प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करने से बच रही है। मेडिकल करने वाले चिकित्सकों ने युवती के शरीर पर दांत का काटने के एक-एक घाव का पूरा विवरण बनाकर पुलिस को भेजा है। देखना यह है कि पुलिस इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई किस स्तर की और कब करती है। पुलिस विभाग की महिला कर्मियों ने इस पूरे प्रकरण की गंभीर निंदा की है। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों ने इसे समाज के लिए चिंताजनक बताया है।

कविनगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। शीघ्र मामले में कार्रवाई की जाएगी।