यूपी के आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के शैलेन्द्र चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ बुधवार (8 मई) रात ताजमहल के पास फतेहाबाद रोड से एक 19 वर्षीय लड़की का अपहरण किया था। जानकारी के मुताबिक शॉपिंग मॉल में बतौर सेल्स एक्जीक्यूटिव काम करने वाली लड़की मॉल से अपने घर जा रही थी। आरोपी का मकसद लड़की का किडनैप करने के बाद उसका रेप और मर्डर करने का था।
तीन आरोपियों में एक फरार: टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चौधरी और उसके सहयोगी पीछा कांस्टेबल वैभव शर्मा ने किया। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। शैलेन्द्र चौधरी के साथ मनीष चौहान को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि एक आरोपी अशोक फरार हो गया।
National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
एबीवीपी का आया बयान: ABVP राज्य आयोजन समीति के सचिव जय करण ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा- ‘आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। हमारी महिला विंग के सदस्य एसएसपी आगरा से मिलेंगे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक ज्ञापन साझा करेंगे। अपराध के बाद हमने चौधरी को संगठन से निष्कासित कर दिया है। हम राजनीतिक विरोधियों से भी आग्रह करते हैं कि वे एबीवीपी को निशाना बनाकर राजनीतिक पूंजी बनाने की कोशिश करने के बचे के साथ खड़े रहें।’
पुलिस का क्या है कहना: सदर सर्किल अफसर विकास कुमार जायसलवाल ने बताया कि शैलेन्द्र कुमार पीड़िता का पड़ोसी है। ऐसे में वो कई महीने पहले से लड़की से दोस्ती की कोशिश कर रहा है। लेकिन लड़की उससे दोस्ती नहीं करना चाहती। जिससे नाराज होकर आरोपी ने यह कदम उठाया। वहीं आरोपी का मकसद लड़की का रेप और मर्डर करना बताया जा रहा है। हालांकि अच्छी बात यह रही कि पुलिस ने इस नापाक इरादे से पहले ही आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दे दी है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 और 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही चोरी सहित और कई और मामले दर्ज हैं।
पीड़िता के पिता का क्या है कहना: पीड़िता के पिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया- ‘आरोपी शैलेन्द्र चौधरी उनके घर के पास ही रहता है। चूंकि वो हमारा पड़ोसी है ऐसे में हम उसके परिवार को भी जानते हैं। लेकिन मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि वो मेरी बेटी को किडनैप कर रेप और मर्डर करना चाहेगा। मैं चाहता हूं कि तीसरे आरोपी को भी जल्दी गिरफ्तार किया जाए और तीनों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिससे कभी किसी और की बेटी बहू या बीवी पर ये गलत नजर न डालें।’