उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पांच लोगों ने एक शख्स को पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया, जिसकी हॉस्पिटल में मौत हो गई। बताया जाता है कि इलाके में अफवाह थी कि शख्स ने अपनी पांच वर्षीय बेटी को बेच दिया है। पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश में ये दूसरी घटना है। इससे पहले कुशीनगर में ग्रामीणों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। आरोप था कि उसने अपने घर में एक स्थानीय शख्स की जान ले ली थी। भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में ही हत्या के आरोपी की पीट-पीटकर जान ले ली। आरोप है कि पुलिस हिंसा को रोकने में नाकाम रही।
रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान सर्वेश कुमार के रूप में हुई, जो मैनपुरी जिले के खड़गजीत नगर निवासी थे। हाल के दिनों में उन्होंने अपनी बेटी को रिश्तेदार के यहां रहने को भेज दिया था। बाद में इलाके में अफवाह उड़ी की उन्होंने अपनी बेटी को बेच दिया है। इसके चलते बीते रविवार की शाम को कथित तौर पर नशे की हालत में लोगों का एक समूह उनके घर की छत पर पहुंचा और हमला कर दिया। उन्हें लोहे की रॉड और लाठियों से खूब पीटा गया।
Bihar Election 2020 Live Updates
पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है जिसमें आरोपी कुमार को बुरी तरह पीट रहे हैं। वो बार-बार उन्हें छोड़ देने की भीख मांगते हैं, मगर किसी को रहम नहीं आया। वीडियो में जमीन पर वो बिना हिले पड़े दिखाई दे रहे हैं। हमले के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया मगर सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना पर यूपी पुलिस ने कहा कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैनपुरी के एसपी अजय कुमार ने कहा कि पुलिस को हमले की जानकारी मिली, जिसके तुरंत बाद एक टीम जिला हॉस्पिटल पहुंची। उन्होंने कहा कि वीडियो साक्ष्य पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जांच चल रही है।
यहां देखें वीडियो
मैनपुरी का यह वीडियो सामने आया है जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कचौड़ी का ठेला लगाने वाले दलित युवक सर्वेश दिवाकर की लिंचिंग कर हत्या कर दी गई।
दोषी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार। @dgpup pic.twitter.com/H4xdLzNgWT
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 7, 2020
इसी बीच राज्य में विपक्षी दल सपा और बसपा ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने कहा कि ‘मैनपुरी का वीडियो सामने आया है जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कचौड़ी का ठेला लगाने वाले दलित युवक सर्वेश दिवाकर की लिंचिंग कर हत्या कर दी गई। दोषी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करे सरकार।’
वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ‘यूपी में मैनपुरी में दलित सर्वेश कुमार की दबंगों द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या व इसी प्रकार महाराजगंज में गोबिन्द चैहान, शाहजहांपुर में राजवीर मौर्य, बरेली में वासिद, कुशीनगर में सुधीर सिंह तथा बांदा में विनोद गर्ग (ब्राह्मण) की गोली मार की गई हत्या आदि की घटनाएं अति-दुःखद।’